Farm Laws को खत्म करने का पीएम मोदी ने किया एलान, पढ़ें 19 नवंबर की सभी बड़ी खबरें…

0
360
PM Modi

APN Live Updates: Farm Law: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीन कृषि कानून वापस (Government U-Turn) लेने का एलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में सरकार इसे वापस ले लेगी। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक मजबूत नेता के तौर पर देखा जाता रहा है। उन्हें अपने निर्णयों पर डटे रहने वाला भी माना जाता है। गुजरात (Gujarat) से लेकर दिल्ली तक इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब नरेंद्र मोदी को अपने फैसले को वापस लेना पड़ा है। पांच प्वाइंट में समझे कि इसके पीछे क्या कारण हैं। पढ़ें पूरी खबर

मीडिया से बात करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े Chandrababu Naidu, कहा- जब तक सीएम नहीं बनूंगा विधानसभा का मुंह नहीं देखूंगा

chandrababu naidu

Chandrababu Naidu मीडिया से बातचीत के दौरान फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने एलान किया कि वह मौजूदा कार्यकाल के दौरान आंध्र प्रदेश विधानसभा में दाखिल नहीं होंगे। नायडू ने कहा कि YSR कांग्रेस के सदस्यों द्वारा विधानसभा में उन्हें और उनकी पत्नी को अपमानित किया गया। जिसके विरोध में ये फैसला उन्होंने लिया है। बता दें कि चंद्रबाबू नायडू तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष हैं और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। यह भी पढ़ें….

Uttar Pradesh के महोबा में बोले PM Modi- वो उत्तर प्रदेश को लूटकर नहीं थकते थे, हम काम करते-करते नहीं थकते हैं

pm modi 2

PM Modi ने यूपी के महोबा में आज एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम ने कहा, ‘बीते 7 सालों में हम कैसे सरकार को दिल्ली के बंद कमरों से निकालकर देश के कोने-कोने में ले आए हैं, महोबा उसका साक्षात गवाह है। ये धरती ऐसी योजनाओं, ऐसे फैसलों की साक्षी रही है, जिन्होंने देश की गरीब माताओं-बहनों-बेटियों के जीवन में बड़े और सार्थक बदलाव किए हैं।’ यह भी पढ़ें….

Farm Laws की वापसी के बाद Congress देशभर में मनाएगी ‘किसान विजय दिवस’, Sonia Gandhi ने कहा- अन्नदाता की जीत हुई

sonia-gandhi

Farm laws की वापसी के बाद कांग्रेस कल देशभर में ‘किसान विजय दिवस’ मनाएगी। कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों से किसान विजय रैलियां/किसान विजय सभा आयोजित करने को कहा है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी न कहा कि आज 700 से अधिक किसान परिवारों, जिनके सदस्यों ने न्याय के लिए इस संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति दी, का बलिदान रंग लाया है। आज सत्य, न्याय और अहिंसा की जीत हुई है। पढ़ें विस्तार से…

राहुल गांधी ने कहा- अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!

Rahul Gandhi attacked the central government
Rahul Gandhi attacked the central government

सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री (Prime Minister)ने इसकी घोषणा की। सरकार के फैसले के बाद विपक्षी दलों की तरफ से रिएक्शन आने लगे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!जय हिंद, जय हिंद का किसान! पढ़ें पूरी खबर

Rakesh Tikait ने कहा- आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, सरकार अन्य मुद्दों पर भी करें बातचीत

rakesh tikaait

All 3 Farm Law Repealed: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने शुक्रवार को अपने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेगी। अब इस फैसले पर पिछले 1 साल से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता Rakesh Tikait ने कहा, ”आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा । सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें।” पढें पूरी खबर

Priyanka Gandhi-आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल

Priyanka Gandhi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के मौके पर देश को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों (3 Farm Law) को वापस लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत मे होने वाले संसद सत्र में कानून वापसी की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शायद हम किसानों को समझा नहीं पाए, इसलिए हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

कृषि कानून की वापसी पर क्या कहा देश के नेताओं ने….पढ़िए सबका रिएक्शन

FEh6d aVQAoHUbl

All 3 Farm Law Repealed: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने शुक्रवार को अपने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी। प्रधानमंत्री के इस फैसले पर कई लोगों ने खुशी जताई है और इसको किसानों की जीत बता रहे हैं। वहीं इस पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि टूट गया अभिमान, जीत गया मेरे देश का किसान। कांग्रेस पार्टी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि केंद्र सरकार (Central Government) अभिमान में थी उसका अभिमान टूट गया। यह किसानों की जीत है। तो चलिए PM मोदी के फैसले के बाद हमारे देश के प्रमुख राजनेताओं ने इस पर क्‍या टिप्‍पणी की वो आपको बताते हैं। पढ़ें पूरी खबर

कृषि कानून वापसी पर Samajwadi Party ने दिया नारा, साफ नहीं है इनका दिल, चुनाव के बाद फिर लाएंगे बिल

41542224 2022810094406111 3220147903360139264 n

कृषि कानून (Farm Law) को लेकर एक साल की लड़ाई के बाद सरकार ने ऐलान कर दिया है कि वे तीनों कानूनों को वापस ले रहे हैं। सरकार के इस शब्द पर किसान इसलिए भरोसा कर रहे हैं क्योंकि यह ऐलान गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के मौके पर खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि शायद मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई थी। हम इस कानून को जनता को समझा नहीं पाए। पीएम मोदी ने कहा, मैं देश की जनता से माफी मांगतू हूं। सरकार ने तीनों कृषि कानून को वापस लेना का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किसान आंदोलन और वोटों का गणित

NARENDRA MODI 1

UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की। सत्ता पक्ष की ओर से कृषि के क्षेत्र में इन तीनों कृषि काननूों को दूरगामी सुधार की नीयत से लिया गया फैसला बताया जा रहा था। वहीं विपक्ष की ओर से इसे पूंजीपतियों के पक्ष में किसानों के साथ किये जा रहे छलावे के तौर पर देखा जा रहा था। विपक्ष की ओर से मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक भी किसानों के पक्ष में जुगलबंदी करते नजर आ रहे थे और वह भी खुलकर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

BANvPAK: हसन अली की शानदार गेंदबाजी से Pakistan ने Bangladesh को 127 रनों पर रोका

कृषि कानून (Farm Law) को लेकर एक साल की लड़ाई के बाद सरकार ने ऐलान कर दिया है कि वे तीनों कानूनों को वापस ले रहे हैं। सरकार के इस शब्द पर किसान इसलिए भरोसा कर रहे हैं क्योंकि यह ऐलान गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के मौके पर खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि शायद मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई थी। हम इस कानून को जनता को समझा नहीं पाए। पीएम मोदी ने कहा, मैं देश की जनता से माफी मांगतू हूं। सरकार ने तीनों कृषि कानून को वापस लेना का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

केंद्र सरकार के फैसले पर Kangana Ranaut बोलीं- ‘दुखद, शर्मनाक और बिल्कुल गलत’

kangana

All 3 Farm Law Repealed: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने शुक्रवार को अपने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी। अब इस फैसले पर बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत ने Instagram पर लिखा, ”दुखद, शर्मनाक और बिल्कुल गलत, यदि लोगों ने सड़क पर आकर कानून बनाना शुरू कर दिया न कि संसद में चुनी हुई सरकार ने तो यह एक जिहादी नेशन है जो इस तरह का देश चाहते हैं उन्‍हें Congratulations।” पढ़ें पूरी खबर

Guru Nanak Jayanti 2021: सिखों के पहले गुरु गुरुनानक जी की जयंती आज

1294321 629667110408760 202449293 o

Guru Nanak Jayanti 2021: गुरुनानक जयंती इस साल 19 नवंबर को मनाई जा रही है। गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु माने जाते हैं। कहा जाता है कि बचपन से ही गुरु नानक देव का आध्यात्मिकता की तरफ काफी रुझान था और वह सत्संग और चिंतन में लगे रहते थे। वे ईश्वर को लेकर लोगों को शिक्षाएं भी देते थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here