Birbhum Violence: रामपुरहाट में 40 देशी बम बरामद, बीरभूम हिंसा मामले की जांच कर रही है CBI की टीम

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बीरभूम हत्याकांड में 21 लोगों को आरोपी बनाया है। इस सप्ताह की शुरुआत में बीरभूम के रामपुरहाट शहर के पास बगतुई गांव में भीड़ द्वारा छह महिलाओं और दो बच्चों को उनके घरों में बंद कर जिंदा जला दिया गया था, जिसके बाद करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

0
310
Birbhum Violence: CBI
Birbhum Violence: CBI

Birbhum Violence: बीरभूम हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की फोरेंसिक टीम एक्शन में है। टीम ने दूसरे दिन भी बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बगतुई गांव में आगजनी और हिंसा के केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आगे की जांच के लिए मौके से जले हुए मलबे के नमूने एकत्र किए हैं। वहीं जांच के दौरान सीबीआई को एक निर्मानाधिन भवन से 40 देशी बम मिला है। बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम ने हिंसा की जांच अपने हाथ में ले ली है।

Birbhum Violence: CBI ने 21 लोगों को बनाया है आरोपी

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बीरभूम हत्याकांड में 21 लोगों को आरोपी बनाया है। इस सप्ताह की शुरुआत में बीरभूम के रामपुरहाट शहर के पास बगतुई गांव में भीड़ द्वारा छह महिलाओं और दो बच्चों को उनके घरों में बंद कर जिंदा जला दिया गया था, जिसके बाद करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि 22 मार्च को तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता भादु शेख की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद भीड़ ने गांव के कुछ घरों में आद लगा दी थी। इस हिंसक घटना में कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी।

download 10 6
Birbhum Violence: CBI

Birbhum Violence: वरिष्ठ अधिकारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में हो रही है मामले की जांच

गौरतलब है कि सीबीआई की टीम ने रामपुरहाट के एक सरकारी गेस्ट हाउस में अस्थाई कैंप लगाया है। वरिष्ठ अधिकारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच एक्शन मोड में शुरू कर दिया है। वहीं सीबीआई को अपनी जांच पर 7 अप्रैल तक कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करनी है। बता दें कि उच्च अदालत ने ममता सरकार के अनुरोध को खारिज कर दिया है,जिसमें वो मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपने की बात की है।

Bengal Violence: CBI
Bengal Violence: CBI

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि घटना के पीछे साजिश था। ग्रामीणों के अलावा मारे गए लोगों के परिजनों और रिश्तेदारों से घिरी ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि आधुनिक बंगाल में कुछ इतना बर्बर हो सकता है। मां और बच्चे मारे गए।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here