T20 World Cup: Afghanistan का सामना Namibia से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
363
Image by Star sports

T20 World Cup 2021 के सुपर12 का मुकाबला Afghanistan और Namibia के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला आज दोपहर को 3:30 बजे से शुरु होगा। अफगानिस्तान ने दो मुकाबलों में एक जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं नामीबिया ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है। इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। असगर अफगान आज अपना अंतिम मैच खेलेंगे।

सुपर 12 के ग्रुप 2 में अफगानिस्तान और नामीबिया के अलावा भारत, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और पाकिस्तान की टीम शामिल है। इसमें से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच अभी तक एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला गया है।

T20 World Cup: क्या टूटेगा New Zealand का चक्रव्यूह? 18 सालों से जीत नहीं पायी है India

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान : मोहम्मद नबी (कप्तान), हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, मोहम्मद शहज़ाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, असग़र अफ़ग़ान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, गुलबदीन नैब, नवीन-उल-हक़, मुजीब उर रहमान।

नामीबिया : गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, जेजे स्मिट, यान फ्राईलिंक, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रुबेन ट्रम्पलमान, पिक्की या फ्रांस ।

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

अफगानिस्तान
मोहम्मद नबी (कप्तान), असग़र अफ़ग़ान, फरीद अहमद, उस्मान घनी, रहमानुल्लाह गुरबाज, हामिद हसन, करीम जनत, राशिद खान, गुलबदीन नैब, हश्मतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद शहज़ाद, नवीन-उल-हक़, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई ।

नामीबिया

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, स्टीफन बार्ड, कार्ल बरकनस्टॉक, मिचेल डू प्रीज़, यान फ्राईलिंक, जेन ग्रीन, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, रुबेन ट्रम्पलमान, माइकल वैन लिंगेन, डेविड विसे, क्रेग विलियम्स, पिक्की या फ्रांस ।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी चैनल PTV ने Shoaib Akhtar और Nauman Niaz को किया ऑफ-एयर, अख्तर ने कहा- ‘क्या PTV पागल हो गया है…..’

IPL के अगले सीजन के लिए Retention Policy का हुआ ऐलान, रिटेंशन को लेकर लागू किया गया नया नियम

T20 World Cup 2021 के बीच में Afghanistan के पूर्व कप्तान Asghar Afghan ने किया संन्यास का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here