IPL 2024 LSG vs KKR : क्या LSG के नवाब डिफेंड कर पाएंगे 162 का टारगेट या KKR के राइडर्स मार ले जाएंगे बाजी?

0
9

IPL 2024 LSG vs KKR : आईपीएल 2024 का 28वां मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता के मैदान पर रविवार (14 अप्रैल) को खेला गया। श्रेयस अय्यर की KKR ने मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया। वहीं लखनऊ के नवाब यानी LSG जोकि 160 जैसे स्कोर्स को डिफेंड करने के लिए जाने जाते हैं उनको हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में सबहसे ज्यादा रन फिलिप साल्ट के बल्ले से आए। साल्ट की अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं श्रेयस ने दूसरे छोर से विकेट बचाए रखा और सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वहीं अगर KKR की बॉलिंग की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। स्टार्क ने LSG के 3 महत्वपूर्व खिलाड़ियों के विकेट चटकाए।

कैसा रहा LSG vs KKR का पहला हाफ ?

KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ, कोलकाता की टीम ने LSG को 161 रनों पर ही रोक दिया। इस दौरान सबसे अधिक रन निकोलस पूरन के बल्ले से आए। लखनऊ फ्रेंचाईजी के कप्तान केएल राहुल ने भी 30+ रनों का योगदान दिया। वहीं, केकेआर की टीम में इस साल के सबसे महंगे बॉलर (Mini Auction IPL 2024) मिचेल स्टार्क भी फॉर्म में वापस लौट गए हैं। उन्होंने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे निकोलस पूरन की विकेट भी झटकी स्टार्क ने LSG की पारी में 3 विकेट झटके। स्टार्क केकेआर के लिए आज सबसे बेहतर गेंदबाज बनकर उभरे। LSG की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए।

खबर को अपडेट किया जा रहा है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here