South Africa का सामना Netherlands से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
282
south africa
south africa

South Africa और Netherlands के बीच होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 26 नवंबर को 1:30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा। सेंचुरियन में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलने की संभावना है। तेज गेंदबाजों को इस पिच पर अतिरिक्त उछाल और मूवमेटं मिल सकती है। बल्लेबाजों की नजर विकेट पर समय बिताने पर होगी। पहले गेंदबाजी करना ही दोनों टीमों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

दोनों ही टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली सीरीज होने वाली है। South Africa टीम निश्चित ही इस सीरीज में जीत की प्रबल दावेदार होने वाली है, लेकिन Netherlands की टीम से काफी उम्मीद रहने वाली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

South Africa

जानेमन मलान, रयान रिकेलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, जुबैर हमज़ा, डेविड मिलर, काइल वैरेन, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी और सिसांदा मगाला।

Netherlands

स्टीफन माईबर्ग, मैक्स ओ’डॉड, स्कॉट एडवर्ड्स, बास डी लीड, क्लेटन फ्लॉयड, पीटर सीलार, कॉलिन एकरमैन, रुलोफ वैन डर मर्वे, फ्रेड क्लासेन, टिम वैन डर गुग्टेन और ब्रैंडन ग्लोवर।

यह भी पढ़ें : विवाद में फंसने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Tim Paine ने लिया क्रिकेट से ब्रेक

Pat Cummins को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here