IPL 2024 : SRH ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, RCB के खिलाफ बनाया 287 का स्कोर, जानें T20 का हाईएस्ट स्कोर

0
10

IPL 2024 का 30वां मुकाबला इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। सोमवार (16 अप्रैल ) को हुए मैच (SRH vs RCB) में अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल टीम स्कोर बना। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने 20-20 ओवर के इस मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) केवल 262 रन ही बना सकी। लिहाजा, SRH ने RCB की टीम को मुकाबले में 25 रनों से मात दी। इस रिकॉर्ड की खास बात यह रही कि सनराइजर्स ने अपना ही पुराना हाईएस्ट टीम स्कोर को तोड़ा जो कि उन्होंने मौजूदा सीजन में ही बनाया था।

SRH ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

मौजूदा सीजन में सनराइजर्स की टीम के आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 3 मुकाबलों में उन्होंने 200 से अधिक का स्कोर स्कोरबोर्ड पर चढ़ाया है। आईपीएल 2024 सीजन के आठवें मैच में SRH ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 277/3 का स्कोर बनाया था। इसके बाद SRH ने RCB के खिलाफ हुए मैच में 287/3 बना डाले और आईपीएल इतिहास का हाईएस्ट स्कोर सेट कर दिया।

आईपीएल इतिहास के टॉप 5 हाईएस्ट स्कोर

SRH मौजूदा सीजन में अब तक दो बार टीम हाई स्कोर बना चुकी है। मौजूदा सीजन में, बड़े टीम स्कोर के मामले में अगर कोई टीम सही में सनराइजर्स को टक्कर दे रही है तो वह है कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)। हाईएस्ट स्कोर की लिस्ट में KKR तीसरे नंबर पर है। आईपीएल 2024 में KKR ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 272/7 का टीम स्कोर बनाया।

इससे पहले हाईएस्ट टीम स्कोर का खिताब RCB के पास था जो कि उन्होंने साल 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया (PWI) के खिलाफ (263/5) बनाया था। आईपीएल इतिहास के टॉप 5 टीम स्कोर की इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) है। पिछले आईपीएल सीजन यानी IPL 2023 में लखनऊ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में 257/7 का टीम टोटल बनाया था।

टीम टोटलटीमविपक्षी टीमस्थान वर्ष
287/3SRHRCBBengaluru2024
277/3SRHMIHyderabad2024
272/7KKRDCVizag2024
263/5RCBPWIBengaluru2013
257/7LSGPKMohali2023

T20 क्रिकेट में टॉप 5 स्कोर

टी20 क्रिकेट के इतिहास में आज तक का सबसे बड़ा स्कोर किसी फ्रेंचाईजी क्रिकेट टीम के नाम नहीं है बल्कि यह स्कोर एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान नेपाल की टीम ने बनाया था। बीते वर्ष यानी 2023 में एशियन गेम्स में नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का स्कोर खड़ा कर दिया था और मुकाबले को आसानी से जीत लिया था। नीचे दी गई लिस्ट में टी20 क्रिकेट में टॉप पांच स्कोर्स दिखाए गए हैं।

टीम टोटलटीमविपक्षी टीमस्थानवर्ष
314/3नेपाल मंगोलिया हांग्जो, चीन2023
287/3SRHRCBबेंगलुरु 2024
278/3अफगानिस्तान आयरलैंडदेहरादून 2019
278/4चेक रिपब्लिकतुर्कीतुर्की, इफ्लोव काउंटी2019
277/3SRHMIहैदराबाद2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here