Pitra Dosh: घर में इस पौधे का उगना देता है पितरों के नाराज होने का संकेत, आज ही निकाल करें बाहर, आएगी खुशहाली

0
15

घर की सजावट के लिए घर में पौधों को लगाना शुभ होता है। कई पौधे घर में लाने से एक सकारात्मक ऊर्जा का आपके जीवन पर प्रवाह होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जीवन में अचानक से कई समस्याएं आने लगती है। बार-बार घर में कोई अप्रिय घटना का होना किसी वास्तु दोष या फिर पितृ दोष की तरफ इशारा करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में अपने आप कोई पौधा दीवार में उग जाए तो यह बहुत ही अशुभ संकेत देता है। घर में पौधा दीवार में उगना पितृ दोष का संकेत देता है और इस तरह की घटनाओं का हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जैसे बने बनाए काम बिगड़ने लगते हैं और तरक्की में बधाएं उत्पन्न होने लगती हैं। आइए जानते है अगर पितृ दोष वाला पौधा घर में उग जाए तो क्या करना चाहिए।

पितृ दोष का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में यदि बिना लगाएं ही पीपल का पेड़ उग जाए तो यह पितृ दोष का बहुत बड़ा कारण है। मान्यता है कि जब आपके पितृ आपसे बहुत नाराज होते हैं तो घर में पीपल का पेड़ उगना संभावित है।

जानें पितृ दोष का निवारण

यदि घर में पीपल का पेड़ खुद से उग जाए तो पितृ दोष से बचने के जितनी जल्दी हो सके पितरों का तर्पण करना चाहिए। घर में पीपल का पेड़ खुद से उगना भविष्य में परेशानियों को बुलावा देता है।

क्या करें पीपल के पौधे का?

  • पीपल का पौधा यदि घर में खुद से उग जाए तो उसे तुरंत ही उस जगह से हटा दें।
  • हटाने से 45 दिन पहले इसमें प्रतिदिन जल जरूर अर्पित करें और पूजा भी करें।
  • पौधे को 45 दिन बाद उस जगह से निकालकर किसी पवित्र जगह पर लगा दें।
  • ऐसा करने से पितृ दोष से छुटकारा भी मिल जाएगा और साथ ही पीपल के पौधे का अपमान भी नहीं होगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। APN NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है। )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here