Ramleela: दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक रामायण से अपनी घर-घर पहुंचान बना चुके अरुण गोविल ओर दीपिका चिखलिया।जल्द ही दिल्ली के रामलीला मंच पर अपनी अदायगी निभाएंगे। भगवान श्रीराम और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया, इस नवरात्र दिल्ली की रामलीला में अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।
कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में लीला का मंचन करने वाले श्री हनुमत धार्मिक रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के अनुसार 1 अक्टूबर को श्रीराम जी द्वारा धनुष तोड़ने से लेकर सीता स्वयंवर प्रसंग का मंचन किया जाएगा।
Ramleela: तीन मंजिला ऊंचे मंच पर अभिनय करेंगे कलाकार
दूसरी तरफ लालकिला के माधवदास पार्क में श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से धारावाहिक रामायण की तकनीक पर लीला का मंचन किया जाएगा।इसे लेकर पूरे जोश-खरोश के साथ तैयारियां जारी हैं। रामलीला मंचन के लिए 3 मंजिला मंच तैयार किया जा रहा है। दरअसल रामलीला कमेटी इस वर्ष अपना शताब्दी वर्ष मना रही है। यहां प्रवेश के लिए पंडाल में 4 द्वार बनाए गए हैं। जिनके नाम शताब्दी द्वार, वाल्मीकि द्वार, तुलसी द्वार और राम द्वार है।इसमें कुछ दृश्य बेहद खास बनेंगे। जिनमें रावण-जटायु युद्ध, लक्ष्मण-मेघनाथ के बीच हवाई युद्ध और संजीवनी बूटी का हवाई मार्ग से लाना खास होगा।
Ramleela: बाल लीला मंचन का नाम दर्ज होगा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में
इस वर्ष पूरे 2 वर्ष बाद दिल्ली की रामलीलाओं को लेकर बड़े ही जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। इसी क्रम में द्वारका में आयोजित बच्चों की रामलीला भी सुर्खियां बनी हुई है।द्वारका सेक्टर-13 के डीडीए ग्राउंड में आयोजित होने वाली इस रामलीला का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की तैयारी चल रही है। 29 सितंबर को इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रहा है। दरअसल यहां पूरे 10 दिन तक लगभग 4 हजार स्कूली बच्चे लीला बड़े की सुंदर ढंग से मंचन करते हैं।
संबंधित खबरें