Mughal Garden का दीदार करने पहुंचे CJI N.V Ramana, 135 तरह के गुलाबों वाले मुगल गार्डन की यह है खासियत

0
436
Mughal Garden
Mughal Garden

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) 12 फरवरी 2022 से खुल चुका है। आम जनता के दीदार के लिए 16 मार्च तक गार्डन खुला रहेगा। सोमवार को छोड़कर आम जनता मुफ्त में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 135 तरह के गुलाबों वाले मुगल गार्डन का दीदार कर सकती है। आम जनता रंग बिरंगे फूलों से लहलहाते गार्डन को देखने के लिए रोजाना पहुंच रही है। इस बीच भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना को मुगल गार्डन का दीदार करने के लिए आमंत्रित किया था। सुप्रीम कोर्ट के जज एनवी रमन्ना की गार्डन में टहलते हुए कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।

Mughal Garden में CJI

भारत के Chief Justice और Supreme Court के Judge NV Ramana अपने परिवार समेत राष्ट्रपति के Invitation पर मुगल गार्डन का दीदार करने पहुंचे हैं।

Mughal Garden
Mughal Garden

सीजेआई ने इस दौरान अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारत की प्रथम महिला सविता कोविंद से मुलाकात भी की। समाचार एजेंसी एएनआई ने तस्वीरों को शेयर किया है।

 CJI N.V Ramana in Group Picture
CJI N.V Ramana in Group Picture

Mughal Garden में फूलों का दीदार कर रहीं हैं प्रथम महिला

सीजेआई रमन्ना अपनी पत्नी के साथ गार्डन में टहलते हुए दिखे। तस्वीरें मुगल गार्डन की सुंदरता बयां कर रहीं हैं। चारों तरफ रंग बिरंगे फूल खिले हुए दिख रहें हैं। वहीं राष्ट्रपति भी गार्डन में खिले फूलों को प्यार से निहार रहें हैं।

CJI N.V Ramana With Wife
CJI N.V Ramana With Wife

बता दें कि मुगल गार्डन राष्ट्रपति भवन के पिछे के भाग में स्थित है। इसकी खासियत यह है कि यहां पर दुनियाभर के फूलों की प्रजातियां मौजूद हैं।

President Ramnath Kovind With Wife Savita Kovind
President Ramnath Kovind With Wife Savita Kovind

यहां पर तरह तरह के फूलों और फलों के पेड़ों का संग्रह है। मुगल गार्डन को देखने वाली की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। गार्डन की सुंदरता में Tulip के फूलों से चार चांद लग जाता है।

President Enjoying the Beauty of Mughal Garden
President Enjoying the Beauty of Mughal Garden

13 एकड़ में फैले इस बाग में ब्रिटिश शैली के संग-संग औपचारिक मुगल शैली का मिश्रण दिखाई देता है। इसे भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने खुलवाया था।

Mughal Garden
Mughal Garden

यहां कई छोटे-बड़े बगीचे हैं जैसे पर्ल गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन और सकरुलर गार्डन, आदि। बटरफ्लाई गार्डन में फूलों के पौधों की बहुत सी पंक्तियां लगी हुई हैं।

Wide View of Mughal Garden
Wide View of Mughal Garden

माना जाता है कि तितलियों को देखने के लिए यह जगह सर्वोत्तम है। मुगल बाग में अनेक प्रकार के फूल देखे जा सकते हैं जिसमें गुलाब, गेंदा, स्वीट विलियम आदि शामिल हैं।

Pretty Flower in Garden
Pretty Flower in Garden

इस बाग में फूलों के साथ-साथ जड़ी-बूटियां और औषधियां भी उगाई जाती हैं। इनके लिये एक अलग भाग बना हुआ है, जिसे औषधि उद्यान कहते हैं।

Here all the pictures of First Lady
Here all the pictures of First Lady

इसकी अभिकल्पना ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने लेडी हार्डिग के आदेश पर की थी। रायसीना की पहाड़ियों को काट कर बनाया गया है।

Pride Beauty of Indian
Pride Beauty of Indian

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here