T20 World Cup के बाद New Zealand का भारत दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

0
387
new zealand
new zealand

T20 World Cup के बाद India और New Zealand के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेला जाएगा। न्यूजीलैेड की टीम टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद यूएई से सीधा भारत दौरे पर आएगी। टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड को भारत का दौरा करना है।

न्यूजीलैेड की टीम भारत दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 का मुकाबला 17 नवम्बर से शुरु होगा। टी20 के बाद टेस्ट सीरीज का शुरुआत 25 नवम्बर से होगा। 17 नवम्बर से लेकर 7 दिसम्बर तक दोनों के टी20 और टेस्ट सीरीज खेला जाएगा।

टेस्ट क्रिकेट में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब भी नहीं जीत सका था। टीम इंडिया का प्रयास यही रहेगा कि कीवी टीम को घरेलू मैदानों पर दोनों टेस्ट मैचों में पराजित किया जाए। लम्बे समय के बाद कानपुर में कोई मुकाबला देखने को मिलेगा। कुछ ऐसा ही जयपुर में होगा। जयपुर में भी काफी सालों से कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं हुआ है।

T20 World Cup: क्या टूटेगा New Zealand का चक्रव्यूह? 18 सालों से जीत नहीं पायी है India

जानें पूरा कार्यक्रम

पहला टी20 मैच, 17 नवम्बर (सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर)

दूसरा टी20 मैच, 19 नवम्बर (JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची)

तीसरा टी20 मैच, 21 नवम्बर (ईडन गार्डंस, कोलकाता)

पहला टेस्ट मैच, 25 नवम्बर (ग्रीन पार्क, कानपुर)

दूसरा टेस्ट मैच, 3 दिसम्बर (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)

कोलकाता के ईडन गार्डंस में दर्शकों को आने की अनुमति शायद रहेगी। बंगाल सरकार ने खेल आयोजनों में 70 फीसदी दर्शकों को आने की अनुमति प्रदान की है। ऐसे में ईडन गार्डंस स्टेडियम में फैन्स का जमावड़ा देखा जा सकेगा। अन्य राज्यों की तरफ से फ़िलहाल ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: ICC Events में India के लिए New Zealand है बड़ा खतरा, 18 सालों से जीत नहीं पाई है भारत

T20 World Cup 2021 के बीच में Afghanistan के पूर्व कप्तान Asghar Afghan ने किया संन्यास का ऐलान

IPL 2022 के लिए BCCI ने दी Retention और सैलरी की पूरी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here