Rahul Dravid Team India के हेड कोच नियुक्त, न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे के साथ संभालेंगे पदभार

0
209
Ravindra Jadeja
Rahul Dravid

Rahul Dravid को Team India का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। इसका ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। राहुल द्रविड़ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 के साथ अपना पद संभालेंगे। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ही कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे। इसके बाद द्रविड़ ने आखिरी दिन अपना फॉर्म भरा था। फॉर्म भरने के पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि द्रविड़ को ही भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया जाएगा। आईपीएल फाइनल के दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ से मुलाकात की थी और उन्हें कोच बनने के लिए मनाया था। अब बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है।

राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया के अस्थायी कोच की भूमिका निभाई थी। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई राहुल द्रविड़ का भारत की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करती है। राहुल का खेल करियर शानदार रहा है और वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने विशिष्ट रूप से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के रूप में भारतीय क्रिकेट की सेवा की है। एनसीए में राहुल के प्रयासों ने कई युवा क्रिकेट प्रतिभाओं का पोषण किया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। मुझे उम्मीद है कि उनका नया कार्यकाल भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने दी प्रतिक्रिया

हेड कोच बनने के बाद द्रविड़ ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होना एक काफी सम्मान की बात है और मैं वास्तव में इस भूमिका का इंतजार कर रहा हूं। शास्त्री के नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे उम्मीद है कि इसे आगे बढ़ाने के लिए मैं टीम के साथ काम करूंगा।

द्रविड़ ने कहा कि NCA, U19 और भारत ए के सेटअप में अधिकांश लड़कों के साथ मिलकर काम करने के बाद मुझे पता है कि उनमें हर रोज सुधार करने का जुनून है। अगले दो वर्षों में कुछ प्रमुख मल्टी-टीम इवेंट हैं। मैं खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूँ।

भारतीय टीम को अब घरेलू मैदानों पर न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के अलावा टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। तीन टी20 मुकाबले और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टी20 मैच 17 नवम्बर को खेला जाएगा। द्रविड़ का कार्यकाल वहां से शुरू हो जाएगा।

यह भी पढें: T20 World Cup: New Zealand ने India को बुरी तरह से हराया, 2007 वर्ल्डकप के दौर में पहुंची टीम इंडिया

T20 World Cup 2021 में Jos Buttler शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने, आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया शतक

Eoin Morgan टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान बने, धोनी और असगर अफगान को भी छोड़ा पीछे

Yuvraj Singh करेंगे मैदान में वापसी! पब्लिक डिमांड पर जल्द खेलते आएंगे नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here