14 November Top News: प्रियंका गांधी का ऐलान, ‘कांग्रेस यूपी मे सभी सीटो पर चुनाव में उतरेगी’, पढ़ें दिन भर की सभी बड़ी खबरें

0
427
UP Election 2022

APN Live Updates:कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बुलंदशहर में ‘कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन-लक्ष्य 2022’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि मुझे कई लोगों ने कहा कुछ भी करिए इस बार गठबंधन मत करिए। मैं आप लोगों को आश्वासन देना चाहती हूं हम सारी सीटों पर लड़ेंगे, अपने दम पर लड़ेंगे।

Amit Shah का बड़ा आरोप, कहा- पहले सत्ताधारी दलों के लोगों को ही Padma Awards मिलते थे

Amit Shah statement from BJP headquarters and said No right for left india

Amit Shah ने एक बार फिर से पद्म पुरस्कारों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ले सत्ताधारी दलों के लोगों को ही Padma Awards मिलते थे। पहले सत्ताधारी दलों के लोगों को ही पद्म पुरस्कार मिलते थे। सिफारिश के बगैर पद्म पुरस्कार मिलते ही नहीं थे। आज मोदी सरकार में जमीन स्तर पर काम करने वाले लोगों को पद्म पुरस्कार मिलने शुरू हुए हैं।

मैं 1981 से सार्वजनिक जीवन में हूं, पद्म पुरस्कारों को मैंने पहले भी देखा है और अब भी देख रहा हूं, गृह मंत्री होने के कारण उस प्रक्रिया को भी नजदीक से देख रहा हूं। पहले ज्यादातर जो दल सत्ता में होते थे उनके प्रभाव क्षेत्र को पद्म पुरस्कार मिलते थे। पढ़ें पूरी खबर

Yogi Adityanath ने कहा इतिहास ने चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं बताया, Srinivas BV ने किया तंज, कहा- History हम शर्मिंदा है

srinivas bv facebook

भारतीय युवा कांग्रेस के अघ्‍यक्ष Srinivas BV सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर वह अपने विरोधियों पर वार-पलटवार करते रहते हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के एक बयान पर उन पर तंज कसा है। पढ़ें पूरी खबर

प्रधानमंत्री Narendra Modi के महज 4 घंटे के Bhopal दौरे पर Shivraj Government खर्च कर रही है 23 करोड़ रुपये

Narendra Modi in Aligarh
Narendra Modi : Aligarh में सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री Narendra Modi आगामी 15 नवंबर को आदिवासी सम्मेलन ‘जनजातीय गौरव दिवस’ में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल जाएंगे। इस मौके पर Shivraj government ने भोपाल आने-जाने वाली गाड़ियों को टोल टैक्स में छूट दे दी है।

15 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाली रैली के लिए प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों से आदिवासियों को लाने वाली बसों में खराबी की स्थिति में फौरन मरम्मत करने के लिए मैकेनिक भी उपलब्ध रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Purvanchal Expressway हवाई पट्टी पर उतरा Hercules प्लेन

Hercules plane landed at Purvanchal Expressway runway
Hercules plane landed at Purvanchal Expressway runway

Uttar Pradesh के सुल्तानपुर में Purvanchal Expressway पर रविवार को भारतीय वायु सेना के विमान सी-130 हरक्यूलिस (Aircraft C-130 Hercules) को लैंड कराया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस पर भारतीय वायु सेना का प्लेन लैंड हुआ तो वो नजारा बहुत ही शानदार लगा। उत्तर प्रदेश बीजेपी के ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, ”पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायु सेना का विमान सी-130 हरक्यूलिस लैंड कराया गया। सोच ईमानदार, काम दमदार फिर एक बार भाजपा सरकार।” पढ़ें पूरी खबर

कौन है Ramrati Devi?

ramrati devi

Ramrati Devi चर्चाओं में हैं। शनिवार को उनका निधन हो गया। वो 92 साल की थी। पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। रामरती देवी बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की नेता मायावती (Mayawati) की वो मां थी। पूरे देश भर में मायावती के समर्थकों में उनके निधन के बाद शोक की लहर देखने को मिल रही है। बसपा की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर उनके निधन पर दुख जाताया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बिहार RJD नेता श्याम रजक ने कहा, जिन्ना नहीं चाहते थे कि देश का विभाजन हो

बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के नेता श्याम रजक ने अब अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान को लपक लिया है। पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना पर चल रही सियासत और बयानबाजी का सिलसिला अब उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर शिफ्ट हो गया है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि जिन्ना नहीं चाहते थे कि देश का विभाजन हो। सावरकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते थे। सावरकर जैसे लोगों ने देश को तोड़ने का काम किया है। देश के बंटवारे के लिए सावरकर जिम्मेदार हैं। देश की आजादी में जिन्ना का बड़ा योगदान रहा। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सबसे पहले जिन्ना को पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल के समान बताया था। जिसके बाद से भाजपा से लेकर ओवैसे तक के निशाने पर अखिलेश यादव आ गये थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी एकसमय में जिन्ना की मजार पर जाकर उन्हें सेक्यूलर कह दिया था। शायद अपने उस बयान का खामियाजा लाल कृष्ण आडवाणी आज कर उठा रहे हैं। अभी यूपी में इलेक्शन होने वाला है, अब देखना है कि जिन्ना की जिन्न किसे रास आता है और किसके लिए घाटे का सौदा साबित होता है।

सलमान खुर्शीद ने किताब विवाद पर कहा, लोग अंग्रेजी नहीं जानते इसलिए गलत तथ्यों पर हंगामा कर रहे हैं

Salman Khurshid
Salman Khurshid

अपनी नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ के कारण राजनीतिक विवाद के केंद्र बिंदू बने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि वह किताब उन्होंने अंग्रेजी में लिखी है और विरोध करने वाले अंग्रेजी नहीं जानते इसलिए लोग गलत तथ्यों को लेकर हंगामा कर रहे हैं। अच्छा होगा कि वे किताब का अनुवाद करा लें, ऐसे में सारा विवाद ही सुलझ जाएगा। उत्तर प्रदेश के संभल में चल रहे आचार्य प्रमोद कृष्णन के पांच दिवसीय कल्कि महोत्सव के समापन कार्यक्रम में पहुंचे सलमान खुर्शीद ने कहा कि हिंदू धर्म से अगर उनको कष्ट या परेशानी होती तो वह कल्कि महोत्सव में क्यों आते। सलमान ने कहा कि मैं यहां हर साल आता हूं और इसलिए आता हूं कि मेरी नजर में हिंदू धर्म एक व्यापक और मन को असीम शांति देने वाला, विश्व शांति की बात करने वाला धर्म है। मैं इसमें विश्वास रखता हूं। मुझे ऐसा लगता है हिंदू धर्म के कुछ दुश्मन बीच में घुस गए हैं जो हिंदू धर्म को प्रदूषित कर रहे हैं। हिंदू धर्म का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे लोग हिंदू धर्म के शत्रु हैं।

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल राज्य सरकार पर हुई नाराज

बिलासपुर दौरे पर आई राज्यपाल अनुसूइया उइके ने झीरमघाटी की रिपोर्ट को लेकर कड़ा बयान दिया है। सरकार और मंत्रियो के लगातार बयानबाजी पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सख़्त लाहजे में कहा कि राज्यपाल कोई पोस्टमेन नही है, जिन्होंने रिपोर्ट दी वे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस है अभी आंध्रप्रदेश में हैं।

सरकार को उनसे पूछना चाहिए कि रिपोर्ट मुझे क्यों दी मुझे तो पता भी नही था उन्होंने दिया मैंने ले लिया और रिपोर्ट तो हजारों पन्ने की है उसे कैसे पढ़ा जा सकता है। और रिपोर्ट तो खुले में दी गई मैंने अपने लीगल ओपीनियन के बाद जो निर्देश देने थे उसके तहत रिपोर्ट सरकार को भेज दी है।

बसपा प्रमुख मायावती की मां का 92 वर्ष की अवस्था में निधन

index 1

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की मां रामरती का 92 वर्ष की उम्र में शनिवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। बसपा अध्यक्ष मायावती अपनी मां के निधन की खबर मिलते ही यूपी से नई दिल्ली आ गई हैं। इस मामले में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बसपा नेत्री मायावती की मां रामरती का निधन बसपा परिवार के अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने बताया है कि अंतिम संस्कार परिवार के अन्य सदस्यों के एकत्र होने के बाद रविवार को किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए 3, त्यागराज मार्ग नई दिल्ली में रखा गया है।

मुंबई शहर को मिली फोन से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट पर

Gateway monument India entrance Mumbai Harbour coast

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को 26/11 आतंकी हमले की बरसी से पहले एक बार फिर बम से दहलाने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक यह धमकी फोन पर दी गई है। इस मामले में बांद्रा रेलवे पुलिस को शनिवार को किसी शख्स ने फोन करके पूरे शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी। इस फोन कॉल के बाद राज्य एवं केंद्र की सभी सुरक्षा एजेंसिंया अलर्ट हो गई हैं। शहर के सभी प्रमुख जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासतौर पर CST सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर विशेष हाईअलर्ट के आदेश दिए गए हैं। इस संदर्भ में मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर कैसर खालिद ने जानकारी दी कि इस धमकी भरे कॉल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंबई में संभावित बम हमले की सूचना मिली है। फोन करने वाले से संपर्क किया गया है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी सहयोगी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

दिल्ली में फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

corona news

वायु प्रदूषण से सांस लेने में मशक्कत कर रहे दिल्ली वालों के लिए एक और बुरी खबर है। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोरोना मामले में वृद्धि दर्ज की गई। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिल जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरोना के 56 नए मामले सामने आए, वहीं 66 मरीजों को छुट्टी दी गई। इस भयावह खबर के बीच एक राहत वाली सूचना भी है कि किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। जबकि बीते शुक्रवार को 77 दिन बाद दिल्ली में 62 लोग संक्रमित मिले थे और 22 अक्तूबर के बाद दो मरीजों की जान चली गई थी। फिलहाल दिल्ली में अभी तक 14,40,388 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,14,934 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 25,093 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: Delhi में एक हफ्ते के लिए बंद किये गये सभी स्कूल, सरकारी दफ्तर भी करेंगे Work From Home

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here