कर्नाटक में मिले Omicron वैरिएंट के दो मामले, पढ़ें 2 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें

0
405
Omicron variant
Omicron variant

APN News Live Updates: दुनिया भर में Omicron का खौफ देखने को मिल रहा है। साउथ अफ्रीका में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ओमिक्रोन वेरिएंट अब 25 देशों में फैल गया है। दरअसल कोविड के नए स्ट्रेन ने अब अमेरिका (US) और यूएई (UAE) में भी दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में देश में ओमिक्रोन के 2 मामले दर्ज़ किए गए हैं। ये मामले कर्नाटक में मिले हैं। 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Bihar News: Muzaffarpur में Eye कांड, मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले 65 लोगों में से 16 लोग हुए अंधे

Muzaffarpur

Bihar News: देश में सरकार और सरकारी अस्पतालों का नाम कितना खराब है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। सरकारी अस्पतालों की लापरवाही और कोमा में पड़े अस्पतालों की तस्वीर समय समय पर जनता के सामने आती रहती है। अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद लोग सरकार के मुफ्त इलाज वाले योजना से दूरी बना लेंगे। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई वाले बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आलम यह है कि हाथ में मां अपने मृत बेटे को लेकर इलाज की भीख मांगती है, पिता को बेटे की लाश ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलती है। उसी बिहार से आंख कांड का मामला सामने आया है। पढ़ें विस्तार से…

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर Param Bir Singh को किया सस्पेंड

param bir singh

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) को ड्यूटी में अनियमितताओं के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को परमबीर सिंह और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के बीच हुई मुलाकात की जांच का आदेश दिया था। इन दोनों के बीच यह मुलाकात सोमवार को तब हुई, जब परमबीर चांदीवाल जांच आयोग के सामने पेश हुए थे। परमबीर और वाझे मुंबई में अवैध वसूली के एक मामले में सह-आरोपी हैं। पढ़ें विस्तार से…

चोरी के वाहन की बरामदगी की मालिक व विवेचक को सूचना देने का तंत्र विकसित करने का निर्देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के गृह विभाग व ट्रांसपोर्ट विभाग को ऐसा तंत्र विकसित करने का निर्देश दिया है जिससे देश में कहीं भी वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज हो तो बरामदगी के बाद बिना विवेचक व वाहन मालिक की जानकारी के वाहन नीलाम न किया जा सके।

Punjab Election 2022: पठानकोट में बोले Arvind Kejriwal- …दिल में कुछ-कुछ होता है

Arvind Kejriwal in Pathankot

Punjab Election 2022: 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से दूर रहनी वाली आम आदमी पार्टी की नजर राज्य में सरकार बनाने में है। चुनाव के मद्देनजर पिछले कई दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत AAP के कई बड़े नेता पंजाब का दौरा कर रहे हैं। केजरीवाल गुरूवार को पंजाब के पठानकोट पहुंचे। वहां पर उन्‍होंने पठानकोट की धरती को नमन किया। पठानकोट में उनकी रैली के दौरान बहुत सारे तिरंगे दिखने पर उन्‍होंने बहुत खुशी जताई। पढ़ें विस्तार से…

Priyanka Gandhi ने किया 20 लाख नौकरियों का वादा, बोलीं- कांग्रेस विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव

FEUhTl9VUAEQDUF

UP Elections: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया। रैली में प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो राज्य के युवाओं को 20 लाख नौकरियां देने का काम करेगी। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ गन्ना किसानों का पूरा बकाया चुकाने में केवल 4,000 करोड़ रुपये लगेंगे। पीएम मोदी ने पिछले साल COVID-19 के दौरान 8,000 करोड़ रुपये में निजी विमान खरीदे। संसद के सौंदर्यीकरण के लिए केंद्र 20,000 करोड़ रुपये दे रहा है, लेकिन किसानों का बकाया चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं।’ पढ़ें पूरी खबर

Amit Shah का Akhilesh Yadav पर हमला, पूछा- अखिलेश जी आप ‘चश्मा’ कहां से लाते हो?

amit

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ‘मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी की आधारशीला रखी। इस मौके पर गृह मंत्री शाह ने सहारपुर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुंडे और माफियों का शासन था। उससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मुक्त करवा कर उसका सम्मान लौटाने का काम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। यह भी पढ़ें…

Prashant Kishor बोले- Congress 10 साल में 90 प्रतिशत चुनाव हारी

mamata congress

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का कहना है कि कांग्रेस (Congress) का नेतृत्व करना किसी व्यक्ति का दैवीय अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 10 सालों में 90 प्रतिशत चुनाव हारी है। ऐसे में विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा इसका फैसला लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

क्या है ‘Jawad’? जानें सबकुछ

Monsoon has reached in Kerala12 people killed in a cyclone in Bihar

Jawad एक चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) है। इसे लेकर आंध्र प्रदेश ओडिशा व बंगाल के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तीन दिसंबर को बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) का मानना है कि यह 4 दिसंबर की सुबह आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और ओडिशा (Odisha) के तटों पर पहुंच सकता है।

Air Pollution पर सुनवाई के दौरान SC ने की सख्त टिप्पणी

delhi pollution

गुरुवार को वायु प्रदूषण (Air Pollution) मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा की प्रदूषण को कम करने के लिए जुर्माना लगाना कोई हल नहीं है। कोर्ट को टास्क फ़ोर्स के बारे में भी केंद्र की तरफ से बताया गया। हालांकि कोर्ट ने इस मामले पर स्वतंत्र टास्क फोर्स बनाने के संकेत दिए। कोर्ट की इस टास्क फोर्स का केंद्र और दिल्ली ने विरोध किया। पढ़ें खबर से जुड़ी पांच बड़ी बातें

बेरोजगारी को लेकर Varun Gandhi का सरकार पर निशाना

Varun Gandhi
Varun Gandhi

BJP नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) पिछले कई दिनों से अपनी ही पार्टी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं और वो कई मौकों पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए हैं। बुधवार को करीब तीन सालों से रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा डेट्स पर कोई अपडेट न आने पर ट्विटर पर Trend चलाया गया और अब इसी को लेकर वरूण गांधी भी उम्मीदवारों के समर्थन में उतर आए हैं। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ट्विटर पर उन्‍होंने ट्वीट किया, ”पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?” पढ़ें पूरी खबर

National Pollution Control Day: आज है राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, जानें कैसे हुई शुरुआत

FFlQaS4VcAUZFRM

National Pollution Control Day: आज राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस है। हर साल 2 दिसंबर को 1984 में भोपाल गैस कांड में मारे गए लोगों की याद में National Pollution Control Day मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य कंपनियों में हो रहे हादसों और कंपनियों से निकलने वाले प्रदूषण के खिलाफ अभियान चालाया जा सके। कंपनियों से निकलने वाला प्रदूषण हवा को किस हद तक दूषित करता है, इसके प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा सके। भोपाल गैस त्रासदी ने दुनिया को बताया कि प्रदूषण और पर्यावरण में उपस्थि जहरीली गैस पृथ्वी पर रह रहे जीव के लिए कितनी खतरनाक है। यह दिन न केवल त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के सम्मान में मनाया जाता है, बल्कि औद्योगिक आपदाओं या मानवीय लापरवाही से उत्पन्न प्रदूषण को रोकने के लिए भी मनाया जाता है। पढ़ें पूरी खबर

फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की जमानत पर 15 दिसंबर को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने शिविंदर मोहन की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की ओर से पेश हुए ASJ केएम नटराज से जांच को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए कहा है।कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 15 दिसंबर तक फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर के खिलाफ दर्ज मामले की जांच पूरी करने को कहा है। दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी है। जिसमे हाई कोर्ट ने शिवेंद्र मोहन को निचली अदालत से मिली जमानत को रद्द कर दिया था। इस मामले में शिवेन्द्र मोहन सिंह समेत कुछ अन्य लोगों पर रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड RFL की पूंजी में से 2397 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप है।

Petrol- Diesel Price Today: दिल्ली में कम हो गए पेट्रोल के दाम, जानें अपने शहर का रेट

traveling in Delhi will be difficult and 400 petrol pumps will remain closed

Petrol- Diesel Price Today: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा VAT कम करने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। दिल्ली में कल से पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपये हो गयी है। जिससे लोगों को राहत मिलता हुआ दिख रहा है। हलांकि देश भर में यह लगातार 28 वां दिन है जब कीमत में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। पिछले महीने पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इस महीने कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। पढ़ें पूरी खबर

UP Election 2022 में BJP Krishna Janma Bhoomi के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव?

FFiaHmOVIAgPtsQ

UP Election 2022 में बीजेपी कें Manifesto में सबसे ऊपर कौन सा मुद्दा रहने वाला है, यह साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) ने अपने एक ट्वीट से साफ कर दिया है कि उनकी सरकार किस मुद्दे को लेकर राज्य में वोट मांगने वाली है। पार्टी के Manifesto में Mathura Next है। अयोध्या और काशी (Ayodhya and Kashi) के बाद पार्टी की नजर कृष्ण जन्मभूमि (Krishna Janma Bhoomi) पर है। उनके एक ट्वीट के बाद ट्विटर पर #MathuraNext ट्रेंड कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Ghulam Nabi Azad का बड़ा बयान- 2024 के लोकसभा चुनाव में भी Congress 300 सीटें नहीं जीत पाएगी

Ghulam Nabi Azad

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Ghulam Nabi Azad का मानना है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 300 तक के आकड़ें तक नहीं पहुंच पाएगी। गुलाम नबी आजाद ने यह बात वर्तमान हालात को देखते हुए कही। आजाद ने कांग्रेस के 2024 के प्रदर्शन की भविष्यवाणी बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक रैली को संबोधित करते हुए की। पढ़ें पूरी खबर

Swara Bhaskar और Mamata Banerjee के बीच हुई बातचीत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में पहुंची। जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मी, कलाकारों और नेताओं से मुलाकात की। बता दें कि ममता बनर्जी मुंबई की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।

स्वरा भास्कर ने UAPA के खिलाफ उठाई आवाज

swara

इस दौरान सोशल मीडिया पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मुखर रहने वाली स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत की उन्होनें UAPA (Unlawful activities prevention amendment act) को लेकर अपनी बात रखी, और कहा कि सरकार अंधाधुंध तरीके से राजद्रोह कानून और यूएपीए के प्रावधानों का इस्तेमाल कर रही है। एक राज्य है।जहां यूएपीए और देशद्रोह के चार्ज को भगवान के प्रसाद के रूप में बांटा जा रहा है। जिसके लिए हम प्रार्थना करना नहीं चाहते। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here