कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी का किया ऐलान, नाम रखा- ‘पंजाब लोक कांग्रेस’, पढ़ें 2 नवंबर की सभी बड़ी खबरें…

0
427

Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान मंगलवार को कर दिया। उन्होंने पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ रखा है। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा भी आज दे दिया। पढ़ें विस्तार से…

By Election Results 2021: उपचुनावों में बीजेपी को झटका, जेडीयू ने की वापसी,बंगाल में ममता का दबदबा कायम

election
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है। (फाइल फोटो)।

देश के 13 राज्यों और एक केन्द्र-शासित प्रदेश की तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर 30 अक्‍टूबर को हुए उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी के खाते में 7 विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट आई है। यानी चुनाव नतीजो में पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। वहीं, कांग्रेस ने हिमाचल और राजस्थान में क्लीन स्वीप किया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में सीएम ममता का दबदबा कायम है। साथ ही साथ जेडीयू इन उपचुनाव में अपनी दोनों सीटें अपने पास रखने में कामयाब रही है। पढ़ें विस्तार से…

Madhya Pradesh Byelections Result: जोबट, खंडवा, पृथ्वीपुर BJP के खाते में; रैगांव में कांग्रेस की जीत

Gujarat assembly elections may be in December

मध्यप्रदेश (MP Byelections Result) में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए नतीजों की घोषणा की जा रही है। सभी सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गए हैं। प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना केंद्र पर पहुंच गए हैं। जोबट,खंडवा, पृथ्वीपुर सीट पर जहां बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है वहीं रैगांव सीट पर कांग्रेस को कामयाबी मिली है। पढ़ें विस्तार से…

Rajasthan By-election Result 2021: धरियावद और वल्लभनगर सीट पर कांग्रेस की जीत

Congress 2

राजस्थान की धरियावद विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीत ली है। कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा ने उपचुनाव में 18000 से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। इस सीट पर कांग्रेस का मुकाबला बीटीपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी थावरचंद से रहा। वहीं, वल्लभनगर विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार प्रीति शक्तावत ने 20 हजार से ज्यादा वोट से आरएलपी के उदयलाल डांगी को हराया है। पढ़ें विस्तार से…

Himachal Pradesh Byelection Results: मंडी लोकसभा समेत 3 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप

CONGRESS 1

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों नतीजों में कांग्रेस ने अर्की और जुब्बल कोटखाई और फतेहपुर सीट पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, मतगणना में मंडी संसदीय सीट पर भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। मंडी लोकसभा सीट पर दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी के बिग्रेडियर (रिटायर) खुशाल ठाकुर को हराया। पढ़ें विस्तार से…

Haryana Ellenabad By Election Results: इनेलो के अभय सिंह चौटाला को मिली कामयाबी

abhay singh chautala

हरियाणा के सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने जीत दर्ज की है। पढ़ें विस्तार से…

Afghanistan: काबुल में अस्पताल के बाहर विस्फोट, 19 की मौत, 50 से अधिक घायल

Blastt

Afghanistan की राजधानी Kabul से बहुत दु:खद हादसे की होने की खबर सामने आ रही है। काबुल के सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के पास मंगलवार को दो विस्फोटों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। पढ़ें विस्तार से…

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद का सवाल, क्या अब “लोहिया” की जगह “जिन्ना” की तस्वीर लगेगी?

AKHILESH Yadav on pramod

UP Election 2022: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा जिन्ना को लेकर दिए गए बयान पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया है कि क्या “समाजवादी”पार्टी के कार्यालयों में अब “लोहिया”की जगह “जिन्ना” की तस्वीर लगेगी….? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जिन्ना का “जिन्न”फिर निकल आया, आभार अखिलेश जी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Bihar By Election Result 2021: कांग्रेस को नहीं मिला कन्हैया कुमार का लाभ

KANHAIYA FINAL IMAGE

Bihar By Election Result 2021: देश के 13 राज्यों और एक केन्द्र-शासित प्रदेश की तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर 30 अक्‍टूबर को हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को मतगणना चल रही है। बिहार(Bihar) में भी दो विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए थे। जिनमें एक सीट पर जदयू और एक सीट पर राजद के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के उम्मीदवारों को दोनों ही सीटों पर निराशा हाथ लगी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Ajit Pawar की 5 संपत्तियों को Income Tax ने किया जब्त

ajit pawar

NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री Ajit Pawar पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। आयकर विभाग की इस कार्यवाही से महाराष्ट्र की राजनीति में भारी उथलपुथल मची हुई है। बताया जा रहा है कि NCP प्रमुख शरद पवार के भतीजे और डिप्टी सीएम अजित पवार की कुल 5 संपत्तियों को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्तियों की कुल कीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

G20 Summit में चीन ने नहीं लिया हिस्सा, भेजा नोट, कहा, गैस उत्सर्जन को करेगा कम

china

चीन ने कहा है कि जलवायु संकट के मद्देनजर उसने अपनी ऊर्जा खपत को कम किया है और दैनिक कोयला उत्पादन में एक मिलियन टन से अधिक की वृद्धि की है। दुनिया के सबसे बड़े कोयला आयातक ने हाल के महीनों में व्यापक बिजली कटौती का सामना किया, जिससे सख्त उत्सर्जन लक्ष्य और जीवाश्म ईंधन की रिकॉर्ड कीमतों के कारण आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

By Election Result: 29 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज जारी किए जाएंगे नतीजे

west bengol election

By-Election Result: देश के 13 राज्यों और एक केन्द्र-शासित प्रदेश की तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर 30 अक्‍टूबर को हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को जारी किए जाएंगे। उपचुनाव में ज्यादातर राज्यों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था।

28 सितंबर को चुनाव आयोग (ECI) ने 13 राज्यों और 1 केन्द्र-शासित प्रदेश के संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने की तारीखों की घोषणा की थी। उपचुनाव ( Byelection) में प्रत्याशियों के नाम वापसी के लिए 13 अक्टूबर आखिरी तारीख थी।

India Covid-19 Update : कोरोना से राहत! 250 दिनों बाद आए सबसे कम केस

corona

India Covid-19 Update : देश में आज 250 दिनों में सबसे कम दैनिक कोविड मामले दर्ज किए गए, आज 24 घंटों में 10,423 मामले दर्ज किए गए है, जो कि कल की तुलना में 16 प्रतिशत कम है। इस अवधि के दौरान देश में 443 मौतें हुईं। पिछले 24 घंटों में कम से कम 15,021 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,36,83,581 हो गई है।

सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.45 प्रतिशत है। सक्रिय केसलोड 1,53,776 है, जो 250 दिनों में सबसे कम है। पिछले 39 दिनों से 1.16 प्रतिशत की साप्ताहिक पॉजिटिवीटी रेट दो प्रतिशत से कम है। 1.03 प्रतिशत की दैनिक पॉजिटिवीटी रेट पिछले 29 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here