UP Election 2022: BJP ने जारी की 45 उम्मीदवारों की नई सूची, कई मौजूदा विधायकों का कटा टिकट

0
394
UP Election 2022
UP Election 2022

UP Election 2022: Uttar Pradesh में कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। राज्‍य की सत्ता में एक बार फिर वापसी करने के लिए BJP पूरा जोर लगा रही है। रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की एक नई सूची जारी की है।

बीजेपी ने रविवार देर शाम को जो लिस्ट जारी की उसमें दया शंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया गया है। वहीं अमेठी से संजय सिंह, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेयी, इसौली से ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, रानीगंज से धीरज ओझा, शिवपुर से अनिल राजभर, बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य को बीजपी ने प्रत्‍याशी बनाया है।

UP Election 2022: बीजपी प्रत्‍याशियों की पूरी लिस्‍ट

पार्टी ने अमेठी से संजय सिंह, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, कोरांंव से राजमणि कोल, बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य, टांडा से कपिल देव वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। पूरी लिस्ट देखें

UP Election 2022 BJP List

बीजेपी ने आलापुर से त्रिवेणी राम, अकबरपुर से श्री धर्मराज निषाद, सिसवा से प्रेम सागर पटेल को मैदान में उतारा है। पूरी लिस्ट देखें

UP Election 2022 BJP List2

बलिया नगर से दयाशंकर सिंह, बैरिया से आनंद स्वरूप शुक्ला, जंगीपुर से रामनरेश कुशवाह को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का उम्‍मीदवार बनाया गया है। पूरी लिस्ट देखें

UP Election 2022 BJP List3

वहीं पार्टी ने भदोही से रवींद्र त्रिपाठी को, औराई से दीनानाथ भास्कर को, मिर्जापुर से रत्नाकर मिश्रा को, चुनार से अनुराग सिंह को और मडि़हान से रमाशंंकर पटेल को टिकट दी है। पूरी लिस्ट देखें

UP Election 2022 BJP List4

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है जिसमें बलिया जिले की बैरिया सीट से सुरेंद्र सिंह, सुल्तानपुर जिले की लम्भुआ से देवमणि द्विवेदी और अमेठी विधानसभा सीट से गरिमा सिंह शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here