Punjab Assembly Elections के लिए Congress ने की Manifesto और Campaign Committee गठित, देखें लिस्‍ट

0
401
Telangana Politics
Telangana Politics

Punjab Assembly Elections: 14 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र कमेटी और कैंपेन कमेटी का गठन किया है। Manifesto Committee का Chairman प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) को और डॉ अमर सिंह (Dr. Amar Singh) को Convenor बनाया गया है। वहीं Campaign Committee का Chairman सुनील जाखड़ को और रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) को Convenor नियुक्‍त किया गया है। सा‍थ ही Manpreet Badal और Amarpreet Singh Lally को क्रमश: घोषणा पत्र कमेटी और कैंपेन कमेटी के Co-chairman की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने 5 राज्‍यों समेत पंजाब में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। राज्‍य में एक चरण में चुनाव होगा। यह चुनाव 14 फरवरी को होगा और इसका रिजल्ट 10 मार्च को आएगा। सोमवार को बॉलीवुड स्टार Sonu Sood की बहन Malvika Sachar राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में शामिल हुईं। 

Punjab Assembly Elections के लिए बनी कांग्रेस की Manifesto Committee के सदस्‍य

ओपी सोनी, राणा गुरजीत सिंह, जयवीर शेरगिल, लेफ्टिनेंट जनरल जेएस धालीवाल, राहुल आहूजा, एलेक्स पी सुनील, सुरिंदर कुमार धावर, हरदयाल काम्बोज, सुशील कुमार रिंकू, डॉ जसलीन सेठी, अशोक चौधरी, अमित विज, केके अग्रवाल, रमन सुब्रमण्यन, मंजू बंसल, विजय कालरा और सुरजीत सिंह सिच।

Punjab Congress1
Punjab Assembly Elections : Manifesto Committee

Punjab Assembly Elections के लिए बनी कांग्रेस की Campaign Committee के सदस्‍य

गुरकीरत सिंह कोटली, विजय इंदर सिंगला, भारत भूषण आशू, श्‍याम सुंदर अरोड़ा, राज कुमार वेरका, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, परगट सिंह, राजिंदर बेरी, योगिंदर पाल ढींगरा, जुगल किशोर शर्मा, केके बावा, हरदीप सिंह किंगरा, बिशप इमैनुएल रहमत मसीह, नवजोत ढैया, जत्थेदार चरण सिंह, दविंदर सिंह गरचा, गुलाम हुसैन, बलबीर सिद्धू, संदीप संधू, खुशलदीप सिंध ढिल्लों, दुरलभ सिंह और सम्राट ढींगरा।

Punjab Assembly Elections
Punjab Assembly Elections : Campaign Committee

यह भी पढ़ेंं:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here