South Africa के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले India को लगा बड़ा झटका, Washington Sundar हुए कोरोना पॉजिटिव

0
265

India और South Africa के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की वनड़े सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम में वापसी कर रहे Washington Sundar की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 19 जनवरी से शुरू हो रहे वनडे मुकाबले के पहले मैच में सुंदर का खेलना मुश्किल लग रहा है। सुंदर को केपटाउन के रवाना होना था लेकिन उससे पहले ही वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और अब वो टीम के साथ जाएंगे या नहीं।

India

भारतीय वनडे टीम के कुछ खिलाड़ियों अफ्रीका के लिए बुधवार को रवाना होना है। लेकिन उससे पहले सुंदर पॉजिटिव पाए गए हैं। क्रिकबज ने जब सुंदर से जब सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कमेंट करने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं जल्द ही इस बारे में बताऊंगा।’ बुधवार को भारतीय वनडे टीम को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है।

India की वनडे सीरीज के लिए पूरी टीम

पूरी टीम इस प्रकार है : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युज़वेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here