T20 World Cup: Pakistan ने Namibia को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, बाबर और रिज़वान की ताबड़तोड़ पारी

0
536
Pakistan
Pakistan

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में Pakistan ने Namibia को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पाकिस्तान ने अबतक खेले गए चार मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में नामीबिया ने 5 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 45 रनों से जीत लिया। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत काफी धीमी रही। पॉवरप्ले खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 29 रन था। 10 ओवर तक नामीबिया के गेंदबाजों ने ज्यादा रन नहीं दिए। 10 ओवर के समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 59 रन था। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने रन बनाने की गति पकड़ी। दोनों ने मिलकर 13 ओवर में ही 100 का स्कोर पर कर लिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। बाबर आज़म 70 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। इस मैच में फखर जमान कुछ खास नहीं कर पाए और 45 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद मोहम्मद रिज़वान ने मोहम्मद हफ़ीज़ के साथ मिलकर 67 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की और टीम को 190 तक पहुंचाया। मोहम्मद रिज़वान ने 50 गेंदों में 79 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली, वहीं मोहम्मद हफ़ीज़ ने 16 गेंदों में 32 रनों की धुआंधार पारी खेली।

T20 World Cup 2021 में England के खिलाड़ी ने पकड़ा शानदार कैच, ICC ने भी शेयर किया Video

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया 144 रन ही बना सकी। नामीबिया को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा और 8 के स्कोर पर माइकल वैन लिंगेन (4) आउट हुए। क्रेग विलियम्स (37 गेंद 40) ने स्टीफन बार्ड (29 गेंद 29) के साथ टीम को नौवें ओवर में 50 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 55 के स्कोर पर बार्ड आउट हो गए। गेरहार्ड इरास्मस ने 10 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 83 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। 14वें ओवर में 93 के स्कोर पर विलियम्स के आउट होने से नामीबिया को चौथा झटका लगा।

15वें ओवर में नामीबिया ने 100 का आंकड़ा पार किया। 17वें ओवर में 110 के स्कोर पर जेजे स्मिट भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड विसे ने 31 गेंदों में 43 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 140 के पार पहुंचाया। यान निकोल लोफ्टी-ईटोन 7 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हारिस रउफ ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढें: T20 World Cup: New Zealand ने India को बुरी तरह से हराया, 2007 वर्ल्डकप के दौर में पहुंची टीम इंडिया

T20 World Cup 2021 में Jos Buttler शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने, आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया शतक

Eoin Morgan टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान बने, धोनी और असगर अफगान को भी छोड़ा पीछे

Yuvraj Singh करेंगे मैदान में वापसी! पब्लिक डिमांड पर जल्द खेलते आएंगे नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here