T20 World Cup 2021 : Scotland का सामना Namibia से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
309
scotland vs namibia
scotland vs namibia

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 का नौवां मुकाबला Scotland और Namibia के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला आज शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा। स्कॉटलैंड ने तीनों मुकाबलों को जीतकर सुपर 12 में जगह बनाई थी। वहीं नामीबिया ने तीन में से दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सुपर 12 में प्रवेश किया। सुपर 12 के ग्रुप 2 में स्कॉटलैंड और नामीबिया के अलावा अफगानिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम शामिल है। इसमें से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

सुपर 12 के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया था, वहीं नामीबिया का यह सुपर 12 में पहला मैच है। स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच अभी तक सिर्फ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए हैं, जिसमें नामीबिया ने दोनों मैच जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला है।

Happy Birthday Irfan Pathan : टेस्ट हैट्रिक से लेकर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने तक, कुछ ऐसा रहा इरफान पठान का सफर

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्कॉटलैंड : काइल कोट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंग्टन, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, जोश डेवी, ब्रैड व्हील ।

नामीबिया : गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, जेजे स्मिट, यान फ्राईलिंक, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रुबेन ट्रम्पलमान, पिक्की या फ्रांस ।

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

स्कॉटलैंड

काइल कोट्जर (कप्तान), रिची बेरिंग्टन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलिस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील।

नामीबिया

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, स्टीफन बार्ड, कार्ल बरकनस्टॉक, मिचेल डू प्रीज़, यान फ्राईलिंक, जेन ग्रीन, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, रुबेन ट्रम्पलमान, माइकल वैन लिंगेन, डेविड विसे, क्रेग विलियम्स, पिक्की या फ्रांस ।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : Bangladesh के Liton Das से बीच मैदान में लड़ पड़े Sri Lanka के Lahiru Kumara, बाकी खिलाड़ी भी विवाद में कूदे

T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

Team India के हेड कोच पद के लिए Rahul Dravid ने किया अप्लाई, फील्डिंग कोच के लिए भी सामने आए नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here