India Playing 11: South Africa के खिलाफ One Day Series के लिए ऐसी हो सकती है Team India, जानें Playing 11 में कितना है दमखम

0
877

गेंदबाज

गेंदबाजी का भार एक बार फिर बुमराज के कंधे पर होगा। बुमराह के अलावा अश्विन और शमी से भी अच्छा साथ मिलेगा।

रविचंद्रन अश्विन

India Playing 11 : ashwin
ashwin

India Playing 11: रविचंद्रन अश्विन का टी20 के बाद अब एकदिवसीय टीम में भी वापसी हो सकती है। अश्विन ने अपना अंतिम एकदिवसीय मुकाबला 2017 में खेला था। उसके बाद उनके एकदिवसीय टीम में जगह नहीं दी गई। लेकिन टी20 विश्वकप में वापसी करने के बाद एकदिवसीय टीम में भी वापसी के मौके बन गए है। अश्विन ने 111 एकदिवसीय मुकाबले में 150 विकेट चटकाए है। ऐसे में अश्विन भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज साबित हो सकते है।

जसप्रीत बुमराह

jasprit bumrah
jasprit bumrah

India Playing 11: जसप्रीत बुमराह से इस दौरे पर सभी को बड़ी उम्मीद रहेंगी। बुमराह कुछ सालों में भारतीय टीम के लिए कई कर्तिमान हासिल किया है।बुमराह ने 2016 में डेब्यू किया था। उसके बाद वो मैच दर मैच और अच्छे ही होते गए। बुमराह भारत के तरफ से सभी फॉर्मेट खेलते है। भारतीय गेंदबाजी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए है। बुमराह ने अबतक 67 एकदिवसीय मैचों में 108 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

मो.शमी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

India Playing 11: मो. शमी से भी इस दौरे पर बहुत उम्मीदें होगी। मो. शमी के पास गेंद को लहराने की जो कला है उससे वो अफ्रीका के बल्लेबाजों को खासा परेशान कर सकते है। शमी भारत के तरफ से एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। मो. शमी ने अबतक 79 मुकाबलों में 148 विकेट अपने नाम कर चुके है। उन्हें विदेशी धरती पर कुछ ज्यादा ही स्विंग मिलता है। जिसका फायदा वो जरूर उठाना चाहेंगे।

South Africa के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India Playing 11:

Team India : रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन और इशान किशन।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here