Kohli vs Tendulkar : विराट ने की सचिन के ODI शतकों की बराबरी; यहां देखिए किंग कोहली और मास्टर-ब्लास्टर के वनडे शतकों का सफर…

0
63

Kohli vs Tendulkar : आईसीसी विश्व कप 2023 का 37वां मैच क्रिकेट इतिहास में एक यादगार मैच बन गया। विराट कोहली ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे (ODI) रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच मैं शतक जड़कर कोहली ने यह मुकाम हासिल किया। कोहली ने 49 शतकों का यह कारनामा महज 277 पारियों में पूरा किया। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो, विराट ने अपने वनडे शतक सचिन की तुलना में काफी तेजी से बनाए हैं।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने वनडे में अपने 49 शतक 451 पारियों में लगाए थे। जबकि विराट कोहली ने यह कारनामा महज 277वीं पारी में ही कर डाला। जिसका मतलब यह निकल कर आता है कि विराट ने 174 पारियां कम खेलते हुए सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Kohli vs Tendulkar : कैसा रहा सचिन-विराट के शतकों का सफर?

पहले 10 शतक-
1989 में वनडे में डेब्यू करने के बाद सचिन ने अपने पहले 10 शतक जमाने में कुल मिलाकर 131 पारियों का समय लिया। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने अपने पहले 10 शतक मात्र 80 पारियों में जड़ डाले।
अगर पहले शतक की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने पहला वनडे शतक जमाने में 78 मैचों का समय लिया था। वहीं विराट ने अपने करियर के 14वें मैच में शतक जड़ा था।
हालांकि, सचिन के शुरुआती सालों में उनके शतक के आंकड़ों की बड़ी वजह 1989-1994 के बीच खेले गए मैचों में 5वें और 6वें स्थान पर बल्लेबाजी है।

20 शतकों तक का सफर-
आईसीसी के आंकड़ों के अनुसार, सचिन ने अपने 20 शतक 197 पारियों में पूरे किए। वहीं कोहली ने यह आंकड़ा 133 पारियों में पूरा किया। जहां एक ओर सचिन ने 10 से 20 शतकों तक पहुंचने के लिए 66 पारियां खेली, वहीं दूसरी ओर विराट ने सिर्फ 53 पारियों में इस आंकड़े को छू लिया।

30 शतकों का सफर-
सचिन ने अपना 30वां शतक 267वीं पारी में पूरा किया। वहीं, विराट ने 186वीं पारी में 30वां शतक जमाया। आंकड़ों को देखने से पता चला कि, जहां एक ओर सचिन को 20 से 30 शतकों तक पहुंचने के लिए 70 पारियां खेलनी पड़ी। वहीं, दूसरी ओर विराट ने सिर्फ 53 पारियों में इस आंकड़े को छू लिया।

40 शतकों का सफर-
सचिन तेंदुलकर ने अपना 40वां शतक 355वीं पारी में जमाया था। 30 से 40 शतकों तक पहुंचने के लिए सचिन ने 88 इनिंग्स खेली थी।
वहीं विराट कोहली ने अपना 40वां शतक 216वीं पारी खेलते हुए जमाया था। जिसमें उन्होंने 30 से 40 शतकों तक पहुंचने के लिए मात्र 30 पारियों का समय लिया। कोहली ने ये 10 शतक काफी तेजी से बनाए। सचिन से अगर तुलना करें तो कोहली ने 58 पारियां कम खेलते हुए यह 10 शतक बनाए।

49 शतकों की बराबरी
मास्टर-ब्लास्टर ने अपने वनडे करियर के अंतिम 9 शतक लगाने के लिए 96 पारियों का समय लिया। वहीं कोहली ने अपना 49वां शतक 277वीं पारी में लगाया। यानि, विराट ने 61 पारियों में 9 शतक लगाए। जिसके साथ ही अब किंग कोहली ने मास्टर-ब्लास्टर के वनडे शतकों की बराबरी कर ली है।

Kohli vs Tendulkar : शतकों में अगर हाई स्कोर की बात करें तो सचिन तेंदुलकर के नाम एक दोहरा शतक भी है। इस दोहरे शतक को उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए बनाया था। वहीं दूसरी ओर कोहली ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी जो उनके वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी भी है।

यह भी पढ़ें :

टीम इंडिया ने 20 साल बाद दोहराया इतिहास, साउथ आफ्रिका को धूल चटाकर हासिल किया ये मुकाम! क्या 2003 विश्व कप का यह रिकॉर्ड तोड़ पाएगी टीम इंडिया?

शमी का World Cup 2023 में शानदार प्रदर्शन, तोड़े कई रिकॉर्ड, लेकिन क्या अब इन स्टार खिलाड़ियों को Playing 11 में मिलेगी जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here