संसद से पारित हुआ कृषि कानून वापसी विधेयक,पढ़ें 29 नवंबर की सभी बड़ी खबरें…

0
408
Parliament
Parliament

संसद से आज कृषि कानून वापसी विधेयक पारित कर दिया गया। इस बीच संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामे के चलते सोमवार को 12 सांसदों को पूरे सत्र से निलंबित कर दिया गया। जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनके नाम हैं,एलाराम करीम – सीपीएम, फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह – कांग्रेस (Congress), बिनॉय विश्वम – सीपीआई (CPI) डोला सेन और शांता छेत्री – टीएमसी, प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) और अनिल देसाई। पढ़ें विस्तार से…

Sushil Modi की मांग पर Tejashwi Yadav का तंज, बोले- “गीदड़ को शेर का मुखौटा लगा दो, वह शेर बन जाएगा”

Tejshwi Yadav

Bihar के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता Sushil Modi द्वारा नीति आयोग को सुझाव देने जाने पर Bihar के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता Tejashwi Yadav ने उन पर तंज कसा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ”डेढ़ दशक तक श्री नीतीश कुमार संग बिहार को गरीबी, पलायन और बेरोजगारी की गहरी अंधेरी खाई में धकेलने वाले ये महाशय कह रहे है कि… “गीदड़ को शेर का मुखौटा लगा दो, वह शेर बन जाएगा” बता दें कि नीति आयोग की मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स में यह जानकारी दी गई है कि बिहार की 50 फ़ीसदी से अधिक आबादी गरीब है और इस पर RJD नेता Tejashwi Yadav ने सोमवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था। पढ़ें विस्तार से…

Shivanand Tiwari का तंज- Bihar की आधी आबादी गरीब, पटना में बिक रही 28 हजार रुपये प्रति किलो वाली मिठाई

Shivanand Tiwari.jpg final

राष्ट्रीय जनता दल नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है। नीतीश कुमार के पूर्व सहयोगी ने कहा कि सीएम नीतीश के राज में बिहार में गैर-बराबरी बेतहाशा बढ़ी है। उन्होंने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा,’मुख्यमंत्री जी शराबबंदी अभियान से फुर्सत निकालें। नीति आयोग की रिपोर्ट चेतावनी दे रही है। एक ओर आप और आपकी पार्टी के लोग आप के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास का दावा करते रहे हैं। दूसरी ओर नीति आयोग के आइने में दूसरी ही तस्वीर नजर आ रही है। बिहार की लगभग 52% यानी आधी से ज्यादा आबादी गरीबी में अपना जीवन बसर कर रही है। नीति आयोग कुछ जिलों की तो स्थिति अत्यंत गंभीर बता रहा है। जैसे किशनगंज जिला की 64.75 प्रतिशत, अररिया की 64.65, मधेपुरा की 64.43%, पूर्वी चंपारण की 64.13% और सुपौल जिला की 64.1 0% आबादी अत्यंत गरीबी में जीवन बसर कर रही है।’ पढ़ें विस्तार से…

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तहसीलदार हंडिया प्रयागराज को अवमानना नोटिस जारी किया

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अनिल वर्मा तहसीलदार हंडिया प्रयागराज को अवमानना नोटिस जारी किया है और स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न कोर्ट आदेश की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ अवमानना कार्रवाई की जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन ने जगुवा सरायपीठा निवासी खेमराज की याचिका पर दिया है।

Rahul Gandhi की तस्वीर शेयर कर बोले Youth Congress के अध्यक्ष, ‘क्या मोदी जी ये हिम्मत दिखा सकते हैं?’

Srinivas BV

केंद्र सरकार ने आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद से कृषि कानून वापसी विधेयक पारित करवा लिया। इस बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी समेत विपक्ष ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। Rahul Gandhi के नेतृत्व की तारीफ करते हुए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष Srinivas BV ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए उन्‍होंने लिखा, ”क्या ‘मोदी जी’ ये हिम्मत दिखा सकते है?” श्रीनिवास बीवी ने जो फोटो शेयर की उसमें राहुल गांधी बहुत सारे पत्रकारों से घिरे दिख रहे हैं और उनके सवालों के जवाब दे रहे हैं। पढ़ें विस्तार से…

चचेरी बहन से दुराचार के आरोपी को जमानत पर रिहा करने से इंकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी ही चचेरी बहन (कजिन) के साथ दुराचार के आरोप में सजा पाये पीलीभीत के देवेश को जमानत पर रिहा करने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा दुराचार का आरोपी व पीड़िता दोनों भाई बहन हैं। ऐसा अपराध सामाजिक फेब्रिक ध्वस्त करने वाला है। पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया है। जिसका डी एन ए आरोपी अपीलार्थी से मैच करता है। अभियोजन को पीड़िता ने समर्थन किया है। कोर्ट ने कहा मेरी राय में आरोपी जमानत पाने का हकदार नहीं हैं।

ICU में हैं दिग्गज पत्रकार Vinod Dua, उनकी पुत्री मल्लिका दुआ ने दी जानकारी

vinod dua

दिग्गज पत्रकार Vinod Dua की तबीयत नाजुक बनी हुई है। उनकी पुत्री मल्लिका दुआ ने अपने पिता के मौत की अफवाह न फैलाने की अपील की है। मल्लिका ने कहा, ” मेरे पिता अभी आईसीयू में भर्ती हैं। उनसे जुड़ी कोई भी सूचना मैं दूंगी। कृपया कोई गलत जानकारी प्रसारित ना करें।” बता दें कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर विनोद दुआ के मौत की खबर चल रही थी। मल्लिका ने बताया कि आज उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर को मल्लिका दुआ (Mallika Dua) ने सोशल मीडिया पर साझा की थी। पढ़ें विस्तार से…

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय पशु कल्याण बोर्ड को फटकार लगाई

दिल्ली हाईकोर्ट ने आज भारतीय पशु कल्याण बोर्ड को फटकार लगाई। जानवरों की देखभाल में लापरवाही बरतने पर WBI को फटकार लगाते हुए बोर्ड के सचिव को नौ फरवरी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया।
हाईकोर्ट ने सचिव को कोर्ट में हलफनामे के साथ पेश होकर देशभर में सर्कस में रखे गए सभी जानवरों की पूरी जानकारी देने को कहा है। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर अधिकारी जानवरों की देखभाल में लापरवाही करेंगे तो वे मर जाएंगे। हाईकोर्ट 9 फरवरी को मामले की अगली सुनवाई करेगा।

Omicron variant को लेकर भारत सरकार अलर्ट, 1 दिसंबर से यात्रियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान, पढ़ें New Travel Guidelines

Omicron variant

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बोत्सवाना (Botswana) में कोरोना के रुप B.1.1529 मिले नए वेरिएंट को काफी खतरनाक बाताय जा रहा है। Omicron वेरिएंट से दुनिया दहशत में है। 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में मिला यह वेरिएंट अब कई देशों में पहुंच चुका है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार सतर्कता बरत रही है। पीएम मोदी ने Omicron को लेकर 27 नवंबर को अधिकारियों के साथ लेकर हाई लेवल की बैठक की थी। इस दौरान वैक्सीन और कोरोना पर चर्चा हुई। पढ़ें विस्तार से…

कृषि कानून वापसी विधेयक पारित होने पर बोले Rahul Gandhi- सरकार चर्चा से डरती है

Rahul Gandhi

केंद्र सरकार ने आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद से कृषि कानून वापसी विधेयक पारित करवा लिया। इस पर कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कहा कि पहले हमने कहा था कि सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना होगा और आज इन कानूनों को निरस्त कर दिया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना चर्चा के कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया गया। यह सरकार चर्चा करने से डरती है। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से संसद में बिना किसी चर्चा के क़ानून रद्द किए गए, ये दिखाता है कि सरकार चर्चा से डरती है। सरकार जानती है कि उन्होंने ग़लत काम किया है। 700 किसानों की मृत्यु, क़ानूनों को लागू करने के पीछे किसकी शक्ति थी इस पर चर्चा होनी थी पर सरकार ने नहीं होने दी। पढ़ें विस्तार से…

Farm Law वापसी पर बोले Rakesh Tikait-जिनके साढ़े 700 लोग मारे गए वो जश्न मनाएंगे क्या?

rakesh tikait new image

Farm Law को आज लोकसभा से वापसे ले लिया गया। पिछले एक साल से किसान इसे वापस लेने की मांग कर रहे थे। कानून वापसी को लेकर मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि जिन 700 किसानों की मृत्यु हुई उनको ही इस बिल के वापस होने का श्रेय जाता है। MSP भी एक बीमारी है। सरकार व्यापारियों को फसलों की लूट की छूट देना चाहती है। आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब जो दूसरे इशू है उस पर बात करेंगे। जिनके साढ़े 700 लोग मारे गए वो जश्न मनाएंगे क्या? ये किसने कहा कि आंदोलन ख़त्म होगा। पढ़ें पूरी खबर

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- संघ एक सैन्य संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है

RSS प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि संघ एक सैन्य संगठन नहीं है, बल्कि एक पारिवारिक माहौल वाला समूह है। उन्होंने कहा,“संघ एक अखिल भारतीय संगीत विद्यालय नहीं है। (इसमें) मार्शल आर्ट के कार्यक्रम होते हैं, लेकिन संघ न तो अखिल भारतीय जिम है और न ही मार्शल आर्ट क्लब। कभी-कभी, संघ को एक अर्धसैनिक (बल) के रूप में वर्णित किया जाता है। लेकिन संघ एक सैन्य संगठन नहीं है, संघ एक पारिवारिक माहौल वाला समूह है।”पढ़ें पूरी खबर

Corona Vaccine के क्लीनिकल डेटा की मांग पर कोर्ट ने केंद्र के जवाब दाखिल करने तक सुनवाई करने से किया इंकार

covid vaccine

Corona Vaccine के क्लीनिकल डेटा की मांग के मामले में आज सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि कई राज्य हैं जिन्होंने टीकाकरण न कराने वालों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं। जस्टिस नागेश्वर राव ने कहा कि क्या ऐसा कोई आदेश सरकारों की तरफ से दिया गया है और अगर ऐसा है तो आदेश को चुनौती दे सकते हैं। पढ़ें विस्तार से…

महिला सांसदों के साथ तस्वीर ट्वीट करने पर ट्रोल हुए Shashi Tharoor, फिर लिखा- I am sorry…

shashi tharoor
शशि थरूर ने अन्य महिला सांसदों के साथ एक तस्वीर शेयर की।

क्या लोकसभा (LokSabha) काम करने के लिए एक आकर्षक जगह है? कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने इसका जवाब दिया है। आज शशि थरूर ने छह महिला सांसदों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए एक आकर्षक जगह नहीं है। मालूम हो कि आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है। थरूर ने ट्वीट किया, “कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरी छह साथी सांसदों के साथ।” पढ़ें विस्तार से…

‘Omicron’ वैरिएंट को लेकर सीएम Bhupesh Baghel ने कहा-तीसरे वैरिएंट के लिए पहली और दूसरी गलती से सबक ले लेना चहिए

‘Omicron’ वैरिएंट को लेकर दुनिया भर में दहशत देखने को मिल रहा है। सभी सरकारें अपने स्तर से कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेश बघेल ने कहा है कि केंद्र सरकार को तीसरे वैरिएंट के लिए पहली और दूसरी गलती से सबक ले लेना चहिए। उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि पहली लहर को समय पर रोक दिए होते तो इतना नुकसान नहीं होता। पढ़ें पूऱी खबर

तालाब से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई छः महीने में पूरी करने का निर्देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज,हंडिया, सैदाबाद के ढुढेहरी गांव के तालाब भूमि से अतिक्रमण हटाने की राजस्व संहिता की धारा 67 की कार्यवाही को 6 माह में पूरी करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव जोशी ने दीपक यादव की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता सुनील चौधरी ने बहस की। इनका कहना था कि गांव के ही एक दर्जन लोगों ने गांव सभा की तालाब भूमि पर कब्जा कर लिया है।
बेदखली की कार्यवाही विचाराधीन है। जिसका शीघ्र निस्तारण किया जाए।

Sushil Modi ने कहा NITI Aayog की रैंकिंग का आधार बदले

MODI2

Sushil Modi अपने बयान को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने कहा है कि NITI Aayog की रैंकिंग का आधार बदलना चाहिए। उनके बयान के बाद से सोशल मीडिया में लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सिर्फ NITI Aayog की रैंकिंग का आधार ही न बदले बल्कि बिहार का नाम ही केरल कर देना चाहिए।

एक अन्य ट्विटर यूजर (@brajvaishali) ब्रजकिशोर सिंह बादल ने लिखा कि बाल्टी को उलट दो साब नीचे का पानी ऊपर हो जाएगा। नाच न जाने आंगन टेढ़ा। पढ़ें पूरी खबर

ऋचा दुबे पर दर्ज FIR नहीं होगा रद्द

ऋचा दुबे पर दर्ज FIR को रद्द करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
हालांकि कोर्ट ने ऋचा दुबे को आत्मसमर्पण के लिए सात दिन का समय देते हुए आत्मसमर्पण के बाद ज़मानत याचिका दाखिल करने की इजाज़त दे दी।इसके अलावा कोर्ट ने हाईकोर्ट से ऋचा दुबे की ज़मानत पर जल्द सुनवाई करने का भी निर्देश दिया।

कोर्ट ने याचिका खरीज करते हुए कहा कि अब आप FIR रद्द करने की मांग कर रहे है जब मामले में में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल भी दाखिल किया था।

दरअसल रिचा दुबे ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए अपनी याचिका में चौबेपुर थाने में उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की थी।

जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में sc ने जारी की नोटिस

बिहार,यूपी,दिल्ली,उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से हुई मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार समेत सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया। दरअसल वकील हरीनाथ ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल कर जहरीली शराब पीने की वजह से हुई मौत के मामले की CBI जांच की मांग की थी।

Corona Update: दुनिया भर में ‘Omicron’ वैरिएंट का खौफ

Corona Update:दुनिया भर में ‘Omicron’ वैरिएंट का खौफ देखने को मिल रहा है। हालांकि भारत में अभी कोरोना के मामलों में कोई तेजी नहीं आयी है लेकिन सरकार की तरफ से सतर्क रहने की अपील की गयी है। पिछले 24 घंटें में देश में 8,309 नए कोरोना केस (corona case in india) दर्ज हुए हैं। भारत में अभी रिकवरी रेट 98.34 प्रतिशत है। जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 /litre, जानें अपने शहर का रेट

Petrol Price

Petrol- Diesel Price Today: आज 29 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह लगातार 25 वां दिन है जब कीमत में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। पिछले महीने पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इस महीने कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here