APN News Live Updates: हुबली ईदगाह मैदान पर गणेश उत्‍सव मनाने की इजाजत, टेंशन और विवाद के बीच हुई गणपति की स्थापना

0
178
APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: कर्नाटक हाई कोर्ट ने आधी रात हुबली-धारवाड़ के ईदगाह मैदान पर गणेश चतुर्थी पूजा की अनुमति देने वाले के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। जिसके बाद कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ ईदगाह में गणेश उत्‍सव मनाने की इजाजत दे दी। बता दें कि सुनवाई मंगलवार रात 10 बजे शुरू हुई और 12 बजने से पहले कोर्ट द्वारा यह फैसला सुनाया गया। आज हुबली-धारवाड़ के ईदगाह मैदान में गणपति की मूर्ति स्थापित की गई।

Delhi Model Virtual School खोलने वाला दूसरा राज्‍य बना, CM केजरीवाल ने कहा- स्‍कूल नहीं जा पाने वाले बच्‍चों के लिए साबित होगा वरदान, जानिए कौन ले सकता दाखिला ?

Virtual School
Virtual School

Virtual School: दिल्‍ली में बुधवार को दिल्‍ली मॉडल वर्चुअल स्‍कूल की शुरुआत हुई। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। स्‍कूल में दाखिले के लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं।स्‍कूल में कक्षा 9 से 12 वीं तक की पढ़ाई करवाई जाएगी। वर्चुअल स्‍कूल की विशेषता है कि यहां दिल्‍ली ही नहीं बल्कि पूरे देशभर छात्र दाखिला ले सकते हैं। पढ़ें विस्तार से..

5G Service: 5G का उठाना चाहते हैं फायदा, तो यह खास जानकारी आपके लिए ही है…

5 G SERVICE
5 G SERVICE

भारत अब 4G की दुनिया से आगे बढ़कर 5G सर्विस (5G Service) की दुनिया में कुछ महीनों में कदम रखने वाला है। इससे इंटरनेट की स्पीड काफी तेज हो जाएगी, जिससे आप सभी को कई फायदे होंगे। हमें मालूम है कि आप सभी को इस कदम का बेसब्री से इंतजार है। आइए इससे पहले हम जान लें यह खास जानकारी, जो आने वाले दिनों में 5G को यूज करने में होंगे फायदेमंद…पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: Delhi -NCR में आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल, दक्षिण में बारिश की संभावना

APN News Live Updates
APN News Live Updates

Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह धूप तेज रही। मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर कभी धूप, तो कभी छांव बनी रहेगी। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।वहीं दक्षिण भारत में बारिश की संभावना है। देश के पूर्वोत्‍तर भागों में लगातार पांच दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं 30 से 3 सितंबर के दौरान बिहार और उप-हिमालयी पश्चिमी बंगाल में मध्‍यम वर्षा होने की संभावना है। पढ़ें विस्तार से…

Amrita Pritam Birth Anniversary : अमृता प्रीतम “मैं तुझे फिर मिलूँगी”….

Amrita Pritam Birth Anniversary
Amrita Pritam Birth Anniversary

Amrita Pritam Birth Anniversary: श्‍वेता राय- वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, उसे इक खूबसूरत मोड़ कर छोड़ना अच्छा ,चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों…! साहिर की लिखी नज़्म और अमृता के साथ उनका रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था जो कभी मुक्कमल न हो सका लेकिन जब भी बात अमृता प्रीतम की होती है तो साहिर का नाम खुद ब खुद उनसे जुड़ जाता है या यूँ कहें कि दोनों दो जिस्म एक जान थे। पढ़ें विस्तार से..

पेज अपडेट जारी है….

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here