Ghulam Nabi Azad के समर्थन में J&K के 64 कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी, पूर्व उपमुख्‍यमंत्री ताराचंद भी हुए अलग

Ghulam Nabi Azad: इस मौके पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा चंद ने कहा कि हम इस बात से खुश हैं कि आजाद अपनी पार्टी बना रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान ने हमसे एक बार भी मिलने की कोशिश नहीं की। ह

0
190
Ghulam Nabi Azad News
Ghulam Nabi Azad News: Ex Deputy CM Tarachand.

Ghulam Nabi Azad : कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में मंगलवार को कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।आजाद के समर्थन में पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद सहित जम्मू-कश्मीर के 64 कांग्रेस नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

जानकारी के अनुसार आजाद के समर्थन में इस्तीफा देने वालों में पूर्व मंत्री माजिद वानी, मनोहर लाल शर्मा, घारू चौधरी, पूर्व विधायक बलवान सिंह, जम्मू कश्मीर कांग्रेस के सचिव नरिंदर शर्मा और महासचिव गौरव मगोत्रा जैसे बड़े नेता हैं। ये सभी रविवार को आजाद के नेतृत्व वाली नई पार्टी में शामिल होंगे। इन सभी नेताओं ने गुलाम नबी की मौजूदगी में इस्तीफा दिया है।

Ghulam Nabi Azad
Ghulam Nabi Azad: J&K Congress Leaders resign today.

Ghulam Nabi Azad : कांग्रेस आलाकमान ने मिलने की कोशिश नहीं की

इस मौके पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा चंद ने कहा कि हम इस बात से खुश हैं कि आजाद अपनी पार्टी बना रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान ने हमसे एक बार भी मिलने की कोशिश नहीं की।

हमारी शिकायतों को पार्टी में कोई सुनने के लिए तैयार नहीं था। हमसे अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी संपर्क किया है और वे भी जल्द हमारे साथ जुड़ेंगे।

Ghulam Nabi Azad : यहां जानिए किसने दिया इस्तीफा ?

तारा चंद (पूर्व डिप्टी सीएम), माजिद वानी (पूर्व मंत्री), बलवान सिंह (जम्मू कश्मीर कांग्रेस महासचिव),घारू चौधरी (पूर्व मंत्री), मनोहर लाल शर्मा (पूर्व मंत्री), विनोद शर्मा, गुलाम हैदर मालिक, नरिंदर शर्मा, विनोद मिश्रा, परविंदर सिंह,मसूद, संतोष महनास, अराधना अंदोत्रा, वरुण मंगोत्रा, संतोष मनजोत्रा, रसपौल भारद्वाज, रेहाना अंजुम, नीरज चौधरी, तीरथ सिंह, राजदेव सिंह, सरनाम सिंह, अश्विनी शर्मा, अशोक भगत, जगतार सिंह, बद्री शर्मा, मदन लाल शर्मा, दलजीत सिंह, करनैल सिंह, काली दास, गोविंद राम शर्मा, करण सिंह, केवल कृष्ण, राम लाल भगत, कुलभूषण कुमार, देवेंद्र सिंह बिंदू, समेत 64 लोगों ने इस्तीफा दिया है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here