प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को सिडनी डायलॉग को करेंगे संबोधित, पढ़ें 17 नवंबर की सभी बड़ी खबरें…

0
507
Narendra modi
Narendra modi

APN Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सिडनी डायलॉग में मुख्य भाषण देंगे। वह भारत के प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति के विषय पर अपनी बात रखेंगे।

21 नवंबर तक दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को मिलेगी इजाजत

Delhi CM Arvind Kejriwal
Delhi CM Arvind Kejriwal

वायु प्रदूषण: दिल्ली सरकार ने 21 नवंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों को छोड़कर अन्य ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि अब इस गाज़ीपुर से दिल्ली के गाज़ीपुर बॉर्डर तक सफर आसान होगा। समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शिलान्यास से पहले मैंने कहा था कि रफ्तार बढ़ती है तो अर्थव्यवस्था बढ़ती है। इसके किनारे मंडियां बननी थी, वो नहीं बनीं। समाजवादी सरकार बनने पर किसानों को मंडियां उपलब्ध होंगी।

Kulbhushan Jadhav को मिला अपील करने का अधिकार, Pakistan की संसद ने विधेयक किया पारित

Kulbhushan Sudhir Yadav

Kulbhushan Jadhav विधेयक सहित तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र में मंजूरी दे दी गई है। विपक्ष के शोर-शराबे के बीच जाधव को अपील करने का अधिकार दिया गया। आज एक संयुक्त बैठक में, पाकिस्तान की संसद ने 50 वर्षीय कुलभूषण जाधव से जुड़ा एक विधेयक पारित किया। मालूम हो कि रिटायर भारतीय नौसेना अधिकारी जाधव को अप्रैल 2017 में जासूसी और आतंकवाद के आरोप में एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। पढ़ें विस्तार से…

ED और CBI के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश, जानें क्या है पूरा मामला?

west bengal assembly min

टीएमसी विधायक तापस रॉय ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष की मंजूरी के बिना नारदा घोटाले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए ईडी और सीबीआई के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया। दरअसल पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई और ईडी अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया गया है। टीएमसी विधायक तापस रॉय ने ईडी-सीबीआई के खिलाफ विधानसभा में विधायकों के अधिकारों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है। पढ़ें विस्तार से…

दिल्ली विधानसभा के पू्र्व स्पीकर Yoganand Shastri NCP में शामिल, कहा- नेहरू जी के समय में जैसी थी कांग्रेस अब वैसी नहीं रही

yoganand

पूर्व कांग्रेस नेता और दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रह चुके योगानंद शास्त्री राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस को छोड़ने का कारण बताते हुए उन्होंने मीडिया से कहा कि कांग्रेस अब पंडित नहेरू के समय की कांग्रेस नहीं रही। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गयी। आज के वक्त में पार्टी के लिए जो लोग योगदान देना चाहते हैं उनको पार्टी की ओर से अहमियत नहीं दी जाती है। पढ़ें विस्तार से…

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर Param Bir Singh फरार घोषित

Param-Bir-Singh

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) को फरार घोषित कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच की ओर से अपर मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने अर्जी मंजूर कर ली। गोरेगांव वसूली मामले में क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसके बाद कोर्ट ने अर्जी मंजूर कर ली। अगर परमबीर सिंह 30 दिनों के भीतर पेश नहीं होते हैं, तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। इस मामले में परमबीर सिंह, रियाज भाटी और विनय सिंह को फरार घोषित कर दिया गया है। पढ़ें विस्तार से…

आज से खुल गया Kartarpur Corridor

Kartarpur Corridor

भारत सरकार ने आज से करतारपुर साहिब (Kartarpur Corridor) कॉरिडोर के संचालन को फिर से शुरू कर दिया। कोविड -19 (COVID-19) की स्थिति में सुधार को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस फैसले से बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों में खुशी की लहर है। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को ट्वीट किया था, “एक बड़े फैसले में, जिससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री लाभान्वित होंगे, सरकार ने कल 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है। यह निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।’

Air Pollution: SC में आज सुनवाई, दिल्ली-NCR में अगले आदेश तक स्कूल बंद

pollution delhi

देश की राजधानी में Air Pollution को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने सख्त फैसला सुनाते हुए दिल्ली और NCR के सभी राज्यों को 21 नवंबर तक अपने दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति 50 फीसदी तक करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही दिल्ली-NCR के सभी स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

दिल्ली में खराब होते वायु प्रदुषण की हालत को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जो सख्ती दिखाई है। उसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने मंगलवार को दिल्ली सहित सभी पड़ोसी राज्यों के साथ बैठक करके आपात उपायों को लागू करने की घोषणा की।

Tripura: सुप्रीम कोर्ट ने UAPA के आरोपियों को दी राहत, दंडात्मक कार्रवाई पर लगी रोक

shyam

Tripura: सुप्रीम कोर्ट ने UAPA के आरोपियों राहत दी है। बुधवार को त्रिपुरा मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत (Supreme Court) ने सभी 102 आरोपियों पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया। आरोपी पत्रकार श्याम मीरा सिंह (Shyam Meera Singh) और 2 अन्य वकीलों की तरफ से अदालत में याचिका दायर की गयी थी।

याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में उन पर दर्ज UAPA के तहत दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है। याचिका में मुस्लिम नागरिकों के खिलाफ हिंसा और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के बाद,त्रिपुरा में मस्जिदों पर हमले की घटनाओं की अदालत की निगरानी में जांच की मांग की गई है। इसके अलावा UAPA की कुछ धाराओं को असंवैधानिक घोषित करने की भी मांग की गई है। पढ़ें पूरी खबर

Nawab Malik ने Lala Lajpat Rai को पुण्यतिथि पर किया याद

Nawab Malik

Nawab Malik ने Lala Lajpat Rai को उनके पुण्यतिथि पर याद किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक वीर स्वतंत्रता सेनानी, न्याय और सत्य के प्रवर्तक लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन। एनसीपी (NCP) नेता की ट्वीट पर एक कई ट्विटर यूजर्स अपनी बात रख रहे हैं।

रूपेश नाम के ट्विटर यूजर (@Rupesh79081160) ने फनी अंदाज में उनसे सवाल किया कि खोजी मंत्री महोदय दाऊद का जन्मदिन कब है? पढ़ें पूरी खबर

देश में तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना के मामले

delta 2

India Covid-19 Update : देश में पिछले 24 घंटों में 10,197 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जो कल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 301 लोगों ने जान गंवा दी। इस दौरान लगभग 12,134 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। सक्रिय कोरोनावायरस केसलोड 1,28,555 है, जो 527 दिनों में सबसे कम है। पढ़ें पूरी खबर

Virat Kohli के कोच ने Rohit Sharma को दिया चैलेंज

%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF %E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%AE %E0%A4%95%E0%A5%87 %E0%A4%95%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8 %E0%A4%85%E0%A4%97%E0%A4%B0 Rohit sharma %E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A5%87 %E0%A4%A4%E0%A5%8B %E0%A4%87%E0%A4%A8 %E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8 %E0%A4%96%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82 %E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%AE %E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82 %E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%B0 %E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A5%80 %E0%A4%9C%E0%A4%97%E0%A4%B9 1

Virat Kohli के कोच ने Rohit Sharma को कप्तान बनाए जाने को लेकर कहा है कि फ्रेंचाइजी (franchise) का नेतृत्व करने और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) का नेतृत्व करने में बहुत फर्क है। मीडिया से बात करते हुए विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा के लिए एक नई परीक्षा होगी। एक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने और भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने में बहुत फर्क है। देखना होगा कि वे किस तरह की कप्तानी करते हैं और उनके नेतृत्व में टीम कैसा खेलती है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। यहां पढ़ें पूरी खबर

Amravati Violence पर बोले AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi

Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

Amravati Violence को लेकर जारी विवादों के बीच AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने भी इसे गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में जो हिंसा हुई वो हरगिज़ नहीं होनी चाहिए थी। उत्तर प्रदेश में लोगों को संबोधित करते हुए AIMIM नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में जो हिंसा हुई वो हरगिज़ नहीं होनी चाहिए थी । अगर कोई हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, होश से काम लें, पुलिस थाने जाकर शिकायत करें, मगर क़ानून को अपने हाथ में न लें। पढ़ें पूरी खबर

झारखंड ATS के हत्थे चढ़ा CRPF का जवान नक्सलियों को करता था AK-47 की सप्लाई

030303030

झारखंड ATS ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान को गिरफ्तार किया है। जिसके नक्सलियों से सीधे संबंध बताये जा रहे हैं। आरोप है कि गिरफ्तार किया गया जवान नक्सलियों को अत्याधुनिक हथियारों की सफ्लाई भी करता था।

ATS ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में सीआरपीएफ जवान समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार CRPF का जवान इस समय जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here