Navi Mumbai के एक स्‍कूल में फूटा कोरोना बम, 16 छात्र हुए Covid Positive

0
319
COVID Guidelines In India
COVID Guidelines In India

देश से अभी तक Covid-19 वायरस का खतरा टला नहीं है। कोविड-19 के नए वेरियंट Omicron के केस भी देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र से अब एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे लोग और ज्‍यादा चिंंतित हो गए हैं। Navi Mumbai के स्‍कूल में कोरोना बम फूटा है। घनसोली शेतकारी विद्यालय में 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना से संक्रमित यह छात्र 8वीं से 12वीं तक की कक्षाओं से हैं।

स्कूल में पिछले 2 दिनों में 16 छात्रोंं को कोरोना होने के बाद डर का माहौल है। इतने सारे छात्रों के संक्रमित होने के बाद नवी मुंबई महानगर पालिका और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग हरकत में आ गए हैं। शनिवार को महानगर पालिका द्वारा 600 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

24 घंटों में Covid-19 के 7,145 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 7,145  नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए और 289 मौतों की सूचना मिली है। भारत में अब कोविड मामलों की कुल संख्या 3,47,33,194 हो गई। वहीं कोरोना से अब तक कुल 477158 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में 84565 कोरोना केस एक्टिव हैं। को-विन डैशबोर्ड से मिले डेटा के मुताबिक अब तक 136 करोड़ कोरोना के टीके लग चुके हैं। देश में 54.22 करोड़ लोगों को दो डोज लग चुके हैं।

कोविड-19 के नए वैरियंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। देश में ओमिक्रॉन के अब 101 मामले हो गए हैं। Maharashtra में सबसे ज्‍यादा 40 ओमिक्रॉन के मामले मिले हैंं। राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक जैसे राज्‍यों में भी लोग इस वेरियंट की चपेट में बुरी तरह से आए हैं।

यह भी पढ़ें:  Quarantine में रहकर Kareena Kapoor कर रही हैं बच्चों को मिस, पोस्ट में लिखा “Covid I Hate You

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here