LOK SABHA ELECTIONS 2023 PHASE 3 : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज यानी मंगलवार (7 मई, 2024) को कुल 93 सीटों पर मतदान हुआ। इलेक्शन कमिशन के डेटा के मुताबिक 1300 उम्मीदवार तीसरे चरण के लिए चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला अब जनता की एक उंगली पर निर्भर है। तीसरे फेज में बड़े चेहरों की बात करें तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मंडाविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (विदिशा) और दिग्विजय सिंह (राजगढ़) समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है। तीसरे चरण में शाम 8 बजे तक करीब 62 फीसदी से अधिक वोट पड़े। 11 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में से सबसे अधिक वोट असम में पड़े, वहीं सबसे कम वोट महाराष्ट्र में पड़े।
LOK SABHA ELECTIONS 2023 PHASE 3 : तीसरे फेज 60 फीसदी हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर आज यानी मंगलवार को शाम 6 बजे वोटिंग समाप्त हुई। चुनाव आयोग द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, तीसरे चरण में शाम 8 बजे तक 61.45% लोगों ने मतदान किया। जिसमें असम में सबसे अधिक 75.26 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, सबसे कम 54.77 फीसदी मतदान महाराष्ट्र में हुआ।
IMAGE SOURCE : ELECTION COMMISSION OF INDIA
LOK SABHA ELECTIONS 2023 PHASE 3 :RJD प्रमुख लालू यादव बोले-“तीसरा चरण हमारे पक्ष में”
तीसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं, इसी बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, “मंडल कमीशन मैंने लागू किया था। आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है धर्म के आधार पर नहीं होता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग बनाया था। तीसरे चरण के मतदान पर लालू यादव ने आगे कहा, “तीसरे चरण का रूख हमारे पक्ष में है। 400 पार की बात ये मनोवैज्ञानिक दबाव के लिए बोल रहे हैं। ये लोग 200 भी नहीं पार कर रहे हैं। ये लोग दलित पिछड़ा विरोधी हैं।”
LOK SABHA PHASE 3 ELECTIONS 2023 LIVE : दोपहर 1 बजे तक करीब 40 फीसद तक मतदान हुआ
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक 39.92 फीसदी वोटिंग हुई ।
असम- 45.88 फीसदी
बिहार- 36.69 फीसदी
छत्तीसगढ़- 46.14 फीसदी
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव- 39.94 फीसदी
गोवा- 49.04 फीसदी
गुजरात- 37.83 फीसदी
कर्नाटक- 41.59 फीसदी
मध्य प्रदेश- 44.67 फीसदी
महाराष्ट्र- 31.55 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 38.12 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 49.27 फीसदी
LOK SABHA ELECTIONS 2023 PHASE 3: शेखर सुमन BJP में हुए शामिल बोले-“मैं अभिनेता ही रहूंगा”
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच अभिनेता शेखर सुमन BJP में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इसको राजनीति और अपने आप को राजनेता नहीं मानता हूं, मैं अभिनेता ही रहूंगा लेकिन हमारा एक सामाजिक दायित्व है। उसके तहत हम क्या कर सकते हैं ये सोच कर मैं यहां आया हूं। मुझे लगता है कि हम बाहर बैठ कर बहुत सारी बातें करते रहते हैं। हमें व्यवस्था में शामिल होने की और अंदर से उसे देखने व परखने की जरूरत है। आखिरकार हमें अपने देश को विकसित और वैश्विक पटल पर देखना है। हमें गर्व महसूस करना है कि हम भारतीय हैं।”
‘पहले चरण में विपक्ष पस्त,दूसरे चरण में विपक्ष ध्वस्त और तीसरी चरण के बाद अब ‘अस्त’ होना तय’- पीएम मोदी
देशभर के 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच मध्य प्रदेश के धार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “4 जून को अब एक महीना भी नहीं बचा है। तीसरी चरण की वोटिंग चल रही है पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ गया था, दूसरे चरण में विपक्ष ध्वस्त हो गया था और तीसरी चरण के बाद जो थोड़े-थोड़े तारे दिखते हैं वो भी अब अस्त होना तय हो जाएगा, क्योंकि पूरे देश ने तय कर लिया है कि फिर एक बार मोदी की सरकार।”
LOK SABHA ELECTIONS 2023 PHASE 3 LIVE:“वोट डालने के लिए धमकी मिल रही है”-CPI(M) नेता
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से CPI(M) उम्मीदवार मो. सलीम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यहां पर लोगों को डराया व धमकाया जा रहा है और आश्चर्य की बात है कि पुलिस खुद यह सब कर रही है। उन्होंने आगे कहा, “लोगों को वोट डालने के लिए धमकी दी जा रही, पोलिंग बूथ के सामने लोग खड़े होकर नारे लगा रहे हैं”
बता दें आज कुछ ही समय पहले मुर्शिदाबाद में एक मतदान केंद्र पर CPI(M) उम्मीदवार मो. सलीम और TMC कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई। तृणमूल समर्थकों ने मो. सलीम गो बैक के नारे भी लगाए।
LOK SABHA PHASE 3 ELECTIONS 2023 LIVE : BJP से निष्कासित नेता केएस ईश्वरप्पा ने डाला वोट
भाजपा से निष्कासित नेता केएस ईश्वरप्पा ने अपने परिवार सहित कर्नाटक के शिमोगा में वोट डाला। बता दें कि केएस ईश्वरप्पा शिमोगा निर्वाचन क्षेत्र से बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार (INDEPENDENT CANDIDATE) चुनाव लड़ रहे हैं। क्षेत्र में बीजेपी की ओर से सांसद बी.वाई. राघवेंद्र और कांग्रेस की ओर से गीता शिवराजकुमार चुनाव लड़ रहे हैं।
LOK SABHA PHASE 3 ELECTIONS 2023 LIVE : गौतम अडानी ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अडानी ग्रुप (ADANI GROUP) के चेयरमैन गौतम अडानी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला।
LOK SABHA PHASE 3 ELECTIONS 2023 LIVE : सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी से अधिक मतदान हुआ
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए सुबह 9 बजे तक 10.57% वोटिंग हुई ।
असम- 10.12 फीसदी
बिहार- 10.03 फीसदी
छत्तीसगढ़- 13.24 फीसदी
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव- 10.13 फीसदी
गोवा- 12.35 फीसदी
गुजरात- 9.87 फीसदी
कर्नाटक- 9.45 फीसदी
मध्य प्रदेश- 14.22 फीसदी
महाराष्ट्र- 6.64 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 11.63 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 14.60 फीसदी
तीसरे फेज में इन राज्यों में हो रहा है मतदान
आज तीसरे चरण में 11 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की जिन 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की 4 ,असम की 4 और गोवा की 2 सीटें शामिल हैं। इसके साथ ही दादरा और नगर हवेली और दमन एवं दीव की 1-1 सीट पर मतदान हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें :
AMETHI CONGRESS CANDIDATE: कौन हैं किशोरी लाल शर्मा? जिनका अमेठी में होगा स्मृति ईरानी से सामना