बिहार में सियासी हलचल के बीच Upendra Kushwaha का बड़ा बयान, कहा- नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल

कुशवाहा ने लिखा कि ‘एनडीए में पीएम हैं माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी, लेकिन देश भर में व्यक्तित्व के रूप में यदि आकलन किया जाए तो आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी पीएम बनने के योग्य हैं, आज हमारी दावेदारी नहीं है लेकिन श्री नीतीश कुमार जी PM बनने की हर तरह की योग्यता रखते हैं।’

0
185
बिहार में सियासी हलचल के बीच Upendra Kushwaha का बड़ा बयान, कहा- नीतिश कुमार पीएम मटेरियल
बिहार में सियासी हलचल के बीच Upendra Kushwaha का बड़ा बयान, कहा- नीतिश कुमार पीएम मटेरियल

Upendra Kushwaha: बिहार में इन दिनों सियासी पारा चरम पर है। सूत्रों के मुताबिक, जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी के बीच में अनबन की वजह से जेडीयू NDA से अलग होने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच जेडीयू के संसदीय बोर्ड के सदस्य उपेंद्र कुशवाहा के एक बयान ने सियासी खलबली मचा दी है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। इसके लिए विकल्प भी तलाशे जा रहे हैं। इतना ही नहीं आरजेडी, जदयू ने आज विधायक और सांसदों की बैठक भी बुलाई है। 

खबरों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए गठबंधन में सब कुछ सही चल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हम कोई दावा नहीं कर रहे हैं। ये गठबंधन कब तक चलेगा के सवाल पर उन्होंने कहा, हम भविष्यकर्ता नहीं हैं। वर्तमान में हमारा गठबंधन है और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में पीएम बनने की सभी खूबियां हैं।

BJP Vs JDU: Upendra Kushwaha
BJP Vs JDU: Upendra Kushwaha

कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम बनने की योग्यता रखते हैं। उन्होंने इस बयान को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। इस बयान को शेयर करते हुए कुशवाहा ने लिखा कि फिलहाल NDA में पीएम मोदी चेहरा हैं लेकिन नीतीश कुमार भी पीएम बनने की योग्यता रखते हैं।

क्या लिखा Upendra Kushwaha ने

कुशवाहा ने लिखा कि ‘एनडीए में पीएम हैं माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी, लेकिन देश भर में व्यक्तित्व के रूप में यदि आकलन किया जाए तो आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी पीएम बनने के योग्य हैं, आज हमारी दावेदारी नहीं है लेकिन श्री नीतीश कुमार जी PM बनने की हर तरह की योग्यता रखते हैं।’

Union-Minister-Upendra-Kushwahas-statement.
क्या लिखा Upendra Kushwaha ने

वीडियो में क्या बोल रहे हैं Upendra Kushwaha

उपेंद्र कुशवाहा से आरसीपी सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका यह बयान मानसिक दिवालियापन और नेतृत्व के प्रति कृतघ्न मानसकिता का परिचायक है। आज की तारीख में एनडीए में प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी है। लेकिन, एक व्यक्तित्व के रूप में या एक पर्सनालिटी जो देशभर के स्तर पर देखा जा रहा है, उसके आधार पर यदि आकलन किया जाए तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए हर तरह से योग्य हैं।

बिहार के CM Nitish Kumar हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
बिहार के CM Nitish Kumar पीएम मटेरियल

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि यह आम बात है राजनीतिक परिस्थिति के हिसाब से चीजें होती रहती हैं, आज हम कोई दावेदारी नहीं कर रहे हैं। लेकिन, नीतीश कुमार के बारे में इस तरह से कहना है कि सात जन्म तक प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं तो यह सीधे तौर पर बहुत ही आपत्तिजनक बयान है और उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।

संबंधित खबरें…

JDU-BJP गठबंधन में तनाव? बिहार के CM Nitish Kumar ने बुलाई अहम बैठक;पटना पहुंचेंगे पार्टी विधायक

“Nitish is NDA, NDA is Nitish” उपेंद्र कुशवाहा ने BJP को किया आगाह

CM Nitish Kumar बोले- बिहार में धर्मांतरण विरोधी कानून की जरूरत नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here