तेलंगाना चुनाव से पहले सीएम KCR की पार्टी को झटका, पूर्व सांसद पीएस रेड्डी समेत 10 नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

Congress: तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति को विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections 2023) से पहले बड़ा झटका लगा है। ये झटका कांग्रेस ने दिया है...

0
66
Telangana Assembly Elections 2023
Telangana Assembly Elections 2023

Congress: तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति को विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections 2023) से पहले बड़ा झटका लगा है। ये झटका कांग्रेस ने दिया है। दरअसल, तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसी बीच यहां पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, तेलंगाना के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव समेत 10 नेता सोमवार (26 जून) को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में इन नेताओं ने पार्टी का हाथ थामा है।

15202051 142b 49b6 a797 ccfc85555772

Congress: ये नेता हुए कांग्रेस में शामिल

पीएस रेड्डी और कृष्णा राव के अलावा पूर्व विधायक गुरुनाथ रेड्डी, पूर्व विधायक एवं सेवारत जिला परिषद अध्यक्ष कोराम कनकैया, पूर्व विधायक पायम वेंकटेश्वरलू, डीसीसीबी पूर्व अध्यक्ष मुवामेंट विजया बेबी, एससी कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष पीदमार्थी रवि, वर्तमान डीसीसीबी अध्यक्ष थुल्लुरी ब्रम्हैया, वर्तमान मार्कफेड राज्य उपाध्यक्ष बोर्रा राजशेखर और वार्या से वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष एस. जयपाल कांग्रेस में शामिल हुए।

इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी मौजूद थे। मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने इसके अलावा एआईसीसी कार्यालय में तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here