Chhattisgarh: पेट्रोल-डीजल पर Tax कम करने को लेकर BJP ने किया प्रदर्शन, बघेल सरकार को बताया तानाशाह

0
315
bjp protest

Chhattisgarh के दंतेवाडा (Dantewada) जिला मुख्यालय में भाजपा ने चक्काजाम कर राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया है। भाजपा की मांग है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के कीमतों के उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की उसी तरह राज्य की कांग्रेस सरकार भी टैक्स कम करें। भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने छत्तीसगढ़ सरकार को निरंकुश तानाशाह बताया है। उन्होंने कहा है पिछले ढाई साल से सरकार ने दोमुहेपन और गलतबयानी का रिकार्ड कायम किया है। यह सरकार बोलती थी कि पहले केंद्र सरकार टैक्स कम करे फिर हम करेंगे लेकिन केंद्र सरकार ने बहुत पहले ही टैक्स कम कर दिया है इसके बाद भी राज्य सरकार वैट टैक्स कम नहीं कर रही है। इसलिए आज हमारे द्वारा सांकेतिक रूप से चक्काजाम कर इसका विरोध किया जा रहा है। अगर सरकार इसके बाद भी वैट टैक्स कम नहीं करती तो हम और आक्रामक रूप से प्रदर्शन करेंगे।

केंद्र सरकार ने एक्साइज़ ड्यूटी घटाई थी

दीवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 5 और 10 रूपये की एक्साइज़ ड्यूटी घटाई थी। वहीं इसके बाद कई बीजेपी श‍ासित राज्‍यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर VAT कम कर दिया था। कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और लद्दाख में अतिरिक्त वैट को कम कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh लगातार तीसरी बार बना स्वच्छता में Number 1, जानें सफलता के पीछे की कहानी

Chhattisgarh: CM की घोषणाओं से सरपंच संघ नाखुश, कहा- ज्‍यादातर मांगों पर सहमति नहीं जताई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here