T20 World Cup : South Africa का सामना West Indies से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
375
SAvsWI
SAvsWI

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 का छठा मुकाबला South Africa और West Indies के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी है। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले मैच में कुछ कर ही नहीं पाई थी और मात्र 55 रनों पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी पिछले मैच में कुछ ज्यादा अच्छा प्रर्दशन नहीं किया था और ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

वेस्टइंडीज का टीम इस मैच में बेहतर प्रर्दशन करने की कोशिश करेगी। उनके धाकड़ बल्लेबाज जरूर कुछ बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। वेस्टइंडीज की शुरुआत पहले मैच में खराब रही थी और वो इस मैच को जीतकर अपने लय में वापस आने की कोशिश करेगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका भी इस मैच को जीतकर अपने लय में वापस आने के लिए उत्सुक होंगे। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने पहले मैच में अच्छा प्रर्दशन किया था। दक्षिण अफ्रीका को वहीं प्रर्दशन की उम्मीद इस बार भी होगी।

IPL में दो नई टीमों का मालिकाना हक RP-Sanjiv Goenka Group और CVC Capital Partners को मिला

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रसी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी ।

वेस्टइंडीज : किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसैन, रवि रामपॉल, ओबेड मैकॉय ।

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

वेस्टइंडीज

किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, ड्वेन ब्रावो, रॉस्टन चेस, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, अकील होसैन, एविन लुईस, ओबेड मैकॉय, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर ।

दक्षिण अफ्रीका

टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फॉर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगीडी, एनरिक नॉर्टजे, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रसी वैन डर डुसेन ।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : Bangladesh के Liton Das से बीच मैदान में लड़ पड़े Sri Lanka के Lahiru Kumara, बाकी खिलाड़ी भी विवाद में कूदे

T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

T20 World Cup 2021 में India पर जीत के बाद जश्न मनाना Pakistan की अवाम को पड़ा भारी, सड़कों पर हुई फायरिंग, 12 लोग घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here