T20 World Cup: India का सामना New Zealand से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
186
IND VS NZ
IND VS NZ

T20 World Cup के सुपर 12 में आज का मुकाबला India और New Zealand के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें जीत की राह पर लौटना चाहेगी। एक तरह से कहा जाए तो यह मुकाबला क्वार्टर फाइनल मुकाबला है। जो टीम आज का मैच जीतेगी उस टीम को फायदा जरूर होगा। शायद वो टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच जाए।

कीवी टीम के लिए मार्टिन गप्टिल का फिट होना एक अच्छी खबर कही जा सकती है। वहीं भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के ठीक होने की खबर विराट कोहली ने दी है। कीवी टीम को टॉप क्रम में बेहतर बैटिंग करने की आवश्यकता है। भारत के लिए भी यह उतना ही अहम है। ट्रेंट बोल्ट अंदर आती हुई गेंदों से भारतीय ओपनरों को निशाना बनाने का प्रयास करेंगे। शाहीन शाह अफरीदी ने भी ऐसा ही किया था। संतुलित टीमें होने के कारण हार या जीत का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है। मैच में बेहतर खेलने वाली टीम को जीत मिलेगी लेकिन एक दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

T20 World Cup: क्या टूटेगा New Zealand का चक्रव्यूह? 18 सालों से जीत नहीं पायी है India

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन ।

न्यूजीलैंड :केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, डैरिल मिचेल, मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, डेवन कॉनवे, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी ।

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

भारत
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा, इशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव ।

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमिसन, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी ।

यह भी पढ़ें: ICC Events में India के लिए New Zealand है बड़ा खतरा, 18 सालों से जीत नहीं पाई है भारत

T20 World Cup 2021 के बीच में Afghanistan के पूर्व कप्तान Asghar Afghan ने किया संन्यास का ऐलान

IPL 2022 के लिए BCCI ने दी Retention और सैलरी की पूरी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here