T20 World Cup : Afghanistan ने Scotland को 130 रनों से हराकर शानदार आगाज की

0
266
Afghanistan
Afghanistan

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में Afghanistan ने Scotland को 130 रनों के बड़े अंतर से हराया। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 5 विकेट चटकाए। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 34 गेंदों में 59 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 60 पर ऑल आउट हो गयी।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही और हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई (30 गेंद 44) ने मोहम्मद शहज़ाद (15 गेंद 22) के साथ पहले विकेट के लिए 54 रनों की तेज साझेदारी निभाई। छठे ओवर में शहज़ाद और 10वें ओवर में 82 के स्कोर पर ज़ज़ाई आउट हुए। यहाँ से नजीबुल्लाह जादरान ने रहमानुल्लाह गुरबाज (37 गेंद 46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। 19वें ओवर में 169 के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज आउट हुए।

इसके बाद नजबुल्लाह ने मोहम्मद नबी (4 गेंद 11*) के साथ टीम को 190 के स्कोर तक पहुंचाया और पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। अफगानिस्तान की पारी में 11 छक्के लगे। स्कॉटलैंड की तरफ से सफयान शरीफ ने दो और जोश डेवी एवं मार्क वॉट ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड को पहला झटका चौथे ओवर में 28 के स्कोर पर लगा और उसके बाद अगले 32 रनों में सभी खिलाड़ी पवेलियन में थे। मुजीब उर रहमान ने सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट लिए, वहीं राशिद खान ने 9 रन देकर 4 विकेट लिए। स्कॉटलैंड की तरफ से सिर्फ जॉर्ज मुन्से (25) और क्रिस ग्रीव्स (12) ही 10 से ज्यादा रन बना सके। स्कॉटलैंड के चार बल्लेबाज 0 पर आउट हुए।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : Bangladesh के Liton Das से बीच मैदान में लड़ पड़े Sri Lanka के Lahiru Kumara, बाकी खिलाड़ी भी विवाद में कूदे

T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

T20 World Cup 2021 में India पर जीत के बाद जश्न मनाना Pakistan की अवाम को पड़ा भारी, सड़कों पर हुई फायरिंग, 12 लोग घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here