T20 World Cup: Afghanistan ने Namibia को बुरी तरह हराया, Ashgar Afghan ने लिया संन्यास

0
277
AFGHANISTAN
AFGHANISTAN

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में Afghanistan ने Namibia को हराकर दूसरी जीत हासिस की। इस मुकाबले को अफगानिस्तान ने 62 रनों से जीता। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना सकी।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। 53 के स्कोर पर अफगानिस्तान को पहला झटका लगा। हज़रतउल्लाह ज़ज़ई 33 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज 4 रन बनाकर 68 के स्कोर पर चलते बने। इस मैच में मोहम्मद शाहजाद ने 45 रनोें की पारी खेली। शाहजाद 89 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद अपना आखिरी मैच खेल रहे असगर अफगान ने भी अच्छी पारी खेली। नजीबुल्लाह जादरान 7 रन बनाकर 113 के स्कोर पर आउट हुए। उसके बाद असगर अफगान और नबी ने तेजी से रन जोड़े। असगर अफगान ने 31 और नबी ने 32 रनों की पारी खेली और और टीम को 160 तक पहुंचाया। नामीबिया की तरफ से यान निकोल लोफ्टी-ईटोन और रुबेन ट्रंपलमान ने दो-दो एवं जेजे स्मिट ने एक विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरुआत काफी खराब हुई और अंत तक वह इससे उबर नहीं सके। पहले ओवर में क्रेग विलियम्स (1), तीसरे ओवर में माइकल वैन लिंगेन (11) और छठे ओवर में यान निकोल लोफ्टी-ईटोन (14) आउट हुए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 29/3 था। इसके बाद आठवें ओवर में 36 के स्कोर पर जेन ग्रीन (), 11वें ओवर में 56 के स्कोर पर गेरहार्ड इरास्मस (12) और जेजे स्मिट (0) आउट हुए।

15वें ओवर में 69 के स्कोर पर यान फ्राईलिंक (6), 16वें ओवर में 77 के स्कोर पर पिक्की या फ्रांस (3) और 17वें ओवर में 80 के स्कोर पर डेविड विसे (30 गेंद 26) आउट हुए। रुबेन ट्रंपलमान (12*) और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ (6*) ने टीम को 100 के करीब पहुंचाया, लेकिन अफगानिस्तान को एकतरफा जीत से नहीं रोक सके। अफगानिस्तान की तरफ से हामिद हसन के अलावा नवीन-उल-हक़ ने तीन, गुलबदीन नैब ने दो और राशिद खान ने एक विकेट लिया।

T20 World Cup: क्या टूटेगा New Zealand का चक्रव्यूह? 18 सालों से जीत नहीं पायी है India

Mohammed Shami को ट्रोल करने वालों को Virat Kohli का जवाब, कहा- हमारा भाईचारा बरकरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here