CWG 2022 Day 7: आज भारत-पाकिस्तान का होगा आमना-सामना? जानें सातवें दिन का पूरा शेड्यूल

0
304
CWG 2022 Day 7: आज भारत-पाकिस्तान का होगा आमना-सामना? जानें सातवें दिन का पूरा शेड्यूल
CWG 2022 Day 7: आज भारत-पाकिस्तान का होगा आमना-सामना? जानें सातवें दिन का पूरा शेड्यूल

CWG 2022 Day 7: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का मुकाबला अभी जारी है। रोजाना भारत अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने से पीछे नहीं हट रहा है। छठे दिन भारत ने जूडो में 1 सिल्वर, वेटलिफ्टिंग में 2 कांस्य, स्क्वॉश में 1 कांस्य, लॉन्ग जंप में 1 कांस्य पदक जीता है। अगर बात करें मेडल की तो भारत छठे नंबर पर हैं, इसके पास 5 गोल्ड मेडल समेत कुल 18 मेडल आ चुके हैं।

FZSNmy6aMAAXkBr?format=jpg&name=large

CWG 2022 Day 7: ये है सातवें दिन का शेड्यूल

बैडमिंटन

  • पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत का मैच
  • महिला सिंगल्स में आकर्षी का मैच पाकिस्तान की माहूर शाहजाद से

पैरा पावरलिफ्टिंग

  • महिला लाइटवेट
  • पुरुष लाइटवेट
  • पुरुष हेवीवेट

एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स

  • महिला तार गोला फेंक: क्वालिफाइंग दौर – सरिता सिंह, एम बाला
  • महिला 200 मीटर: राउंड एक- हीट दो – हिमा दास
  • पुरुषों की लंबी कूद फाइनल: मोहम्मद अनीस याहिया, मुरली श्रीशंकर

बॉक्सिंग

  • 48 से 51 किग्रा फ्लाईवेट: क्वार्टर फाइनल 2 – अमित पंघल
  • 57 से 60 किग्रा लाइटवेट: क्वार्टर फाइनल 2 – जैस्मिन लेंबोरिया
  • 92 किग्रा सुपर हैवीवेट: क्वार्टर फाइनल 1 – सागर अहलावत
  • 63.5 से 67 किग्रा वेल्टरवेट: क्वार्टर फाइनल 3 – रोहित टोकस

रिदमिक जिम्नास्टिक

  • व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन सब डिवीजन 1 – बलवीन कौर

हॉकी

  • पुरुष पूल बी: भारत बनाम वेल्स

लॉन बॉल्स

  • पुरुष एकल – मृदुल बोरगोहेन –

स्क्वैश

  • महिला युगल राउंड आफ 32: सुनयना सारा कुरुविला और अनहत सिंह
  • पुरुष युगल राउंड आफ 32: वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह
  • मिश्रित युगल राउंड आफ 16: दीपिका पल्लीकल कार्तिक और सौरव घोषाल
  • मिश्रित युगल राउंड आफ 16: जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल सिंह संधू
  • महिला युगल राउंड आफ 16: जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल कार्तिक

टेबल टेनिस

  • मिश्रित युगल राउंड आफ 64: सानिल शेट्टी और रीथ टेनिसन
  • मिश्रित युगल राउंड आफ 32: जी साथियान और मनिका बत्रा
  • मिश्रित युगल राउंड आफ 32: अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला
  • महिला एकल राउंड आफ 32: श्रीजा अकुला / मनिका बत्रा
  • पुरुष युगल राउंड आफ 32: हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी
  • पुरुष युगल राउंड आफ 32 – शरत कमल और जी साथियान

संबंधित खबरें:

वेटलिफ्टर Vikas Thakur हैं सिद्धू मूसेवाला के जबरा फैन, मेडल जीतने पर सिंगर के अंदाज में मनाया जश्न

CWG 2022: खेल के इतिहास में भारत ने पहली बार लॉन बॉल्स में जीता गोल्ड मेडल

Commonwealth Games 2022 Live Updates: Achinta Sheuli ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड, यहां देखें मेडल टैली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here