T20 World Cup 2021 : Australia का सामना Sri Lanka से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
307
AUS vs SRI
AUS vs SRI

T20 World Cup 2021 के सुपर12 में आज 28 अक्टूबर गुरुवार को Australia और Sri Lanka के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। वहीं श्रीलंका ने बांग्लादेश को पिछले मुकाबले में हराया था।

श्रीलंका की टीम इस विश्व कप में अच्छी नजर आ रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले कुछ समय से अपना बेस्ट प्रर्दशन नहीं कर पायी है लेकिन उनको पता है कि मैच को किस प्रकार खेला जाए, जिससे जीत मिलेगी। श्रीलंका ने खिलाड़ियों ने अबतक अच्छा प्रर्दशन किया है। चरित असलांका और भानुका राजपक्षे ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रर्दशन किया है। श्रीलंका को इन दोनों से बहुत उम्मीद रहेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक एक ही मैच खेला है, जबकि युवा खिलाड़ियों वाली श्रीलंकाई टीम क्वालिफायर को मिलाकर कुल चार मुकाबले खेल चुकी है और सभी जीत भी चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच बीते इतिहास में काफी रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं और आज भी कांटे की टक्कर की उम्मीद है।  

T20 World Cup: Namibia ने Scotland को 4 विकेट से हराया, Ruben Trumpelmann ने पहले ओवर में तीन विकेट लिए

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा, पैथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्सा, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मांथा चमीरा, अकीला धनंजय, लाहिरू कुमारा

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया

आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा ।

श्रीलंका

दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दिनेश चंडीमल, दुश्मांथा चमीरा, अकीला धनंजय, अविष्का फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, पैथुम निसांका, कुसल परेरा, भानुका राजपक्सा, महीश थिकशाना, मिनोद भानुका ।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

Team India के हेड कोच पद के लिए Rahul Dravid ने किया अप्लाई, फील्डिंग कोच के लिए भी सामने आए नाम

T20 World Cup: Pakistan के खिलाफ New Zealand के Devon Conway ने हवा में उड़कर पकड़ा शानदार कैच, देखें VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here