IPL 2022 के लिए Rajasthan Royals के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा ने तेज गेंदबाजों के लिए तैयार किया खास प्लान, कैसे बनाया जा सकता है टीम को चैंपियन

0
291

IPL 2022 के शुरू होने से पहले Rajasthan Royals ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस टीम के तेज गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा का मानना है कि टीम के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा भारत के तेज और युवा गेंदबाज शामिल हैं। श्रीलंका की तरफ से तीनों फॉर्मेट में 546 विकेट ले चुके मंलिगा को राजस्थान रॉयल्स ने इस बार अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

Rajasthan Royals के गेंदबाजी कोच हैं लसिथ मलिंगा

मलिंगा ने एक मीडिया रिलीज जारी करते हुए कहा कि हमारे पास बेहतरीन तेद आक्रमण है। हमारे पास ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनके साथ मैंने पहले काम किया है। इसके अलावा हमारे पास प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी के रूप में वास्तविक भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने खुद को उच्च स्तर पर साबित किया है। इसके साथ अनुनय सिंह, कुलदीप सेन और कुलदीप यादव के रूप में कुछ नए चेहरे हैं। टी20 क्रिकेट में मामूली अंतर वास्तव में काफी मायने रखता है और मैं यहां उनके मार्गदर्शन करने के लिए हूं ताकि वो हर तरीके की परिस्थितियों में अपना बेस्ट प्रदर्शन कर सकें।

Rajasthan Royals

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मलिंगा ने कहा कि वह नई फ्रेंचाइजी से जुड़कर नई भूमिका का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘कोचिंग करना और युवा खिलाड़ियों में अपना अनुभव साझा करना मेरे लिए निश्चित रूप से एक नई चीज है। मैंने मुंबई के साथ पहले यह भूमिका निभाई है और अब मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ काम करके खुश हूं। यह एक नई जगह है, लेकिन मैं यहां प्रतिभाशाली गेंदबाजों के साथ काम करके अपनी भूमिका का पूरा आनंद उठा रहा हूं।’ 

संबंधित खबरें

IPL 2022 के लिए Rajasthan Royals ने लॉन्च की अपनी नई जर्सी, ऑस्ट्रेलियन परफॉर्मर रॉबी मैडिसन के स्टंट ने इस इवेंट को बनाया खास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here