Cricket News Updates: Indian Team पाकिस्तान में Champions Trophy खेलेगी या नहीं? गृह मंत्रालय करेगा अंतिम फैसला ,पढ़ें अभी तक की सभी बड़ी खबरें

0
556
Pakistan, Anurag thakur, Rahul Gandhi,Rahul Gandhi and Anurag thakur
Anurag Thakur (File Photo)

पाकिस्तान 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करेगा। टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस पर भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा,‌ ‘समय आने पर हम देखेंगे कि क्या करना है। गृह मंत्रालय को इसमें शामिल किया जाएगा। वहां जब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होते हैं तो बहुत कुछ देखने की जरूरत होती है।’

Wasim Jaffer ने इस बार ICC टूर्नामेंट्स का उड़ाया मजाक

Wasim-Jaffer
Wasim-Jaffer

Indian Team के पूर्व सलामी बल्लेबाज Wasim Jaffer एक बार फिर चर्चा में बने हुए है। इस बार उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए ICC टूर्नामेंट का मजाक उड़ाया है। हाल में ही आईसीसी ने 2024 से लेकर 2031 तक के सभी बड़े टूर्नामेंट की घोषणा की थी। इस दौरान 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी और 4 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। हर साल होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर चुटकी ली है। पढ़ें विस्तार से…….

Team India ने जीता टॉस

ind vs nz

India और New Zealand के बीच टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। यह मुकाबला 7:00 बजे से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में शुरू होगा। वेंकटेश अय्यर को आज इंडिया टीम में जगह मिली है। पढ़ें विस्तार से…….

India vs New Zealand टी20 मुकाबले में दर्शकों की एंट्री शुरू

photo by bcci
photo by bcci

India और New Zealand के बीच आज से खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच दर्शकों को एंट्री मिलनी शुरू हो गई है। दर्शकों को एंट्री से पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या फिर RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी। इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Sourav Ganguly को ICC ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Prince of Kolkata Sourav Ganguly
Prince of Kolkata Sourav Ganguly के जीवन पर बनेगी फिल्‍म

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly को ICC की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। आईसीसी के गनर्निंग बॉडी ने बुधवार 17 नवंबर को इसकी पुष्टि की। गांगुली अपने पूर्व भारतीय साथी अनिल कुंबले की जगह लेंगे, जिन्होंने 2012 में नियुक्त होने के बाद अधिकतम तीन, तीन और तीन साल के टर्म में काम किया है। पढ़ें विस्तार से……

क्या Team India लेगी New Zealand से हार का बदला

rohit sharma
rohit sharma

T20 World Cup खत्म होने के बाद New Zealand की टीम India के दौरे पर आई है। इस दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टी20 का पहला मुकाबला आज 17 अक्टूबर को जयपुर में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच से नए युग की शुरुआत करने जा रही हैं। पढ़ें विस्तार से…….

Ashes टेस्ट सीरीज के लिए Australia ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

Australia
Australia

Ashes टेस्ट सीरीज के लिए Australia ने पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ बदलाव किए गए है। उस्मान ख्वाजा को 2 साल बाद टीम में जगह मिली है। वहीं तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को टीम भी में शामिल किया गया है। टिम पेन की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस को मौका मिला है, तो उस्मान ख्वाजा के रूप में एक और विकल्प मौजूद रहेगा। टॉप ऑर्डर और मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ट्रेविस हेड मौजूद रहेंगे। ऑलराउंडर की भूमिका में कैमरून ग्रीन को मौका मिला है। बात अगर तेज गेंदबाजी की करें, तो उसमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के अलावा माइकल नेसर और झाय रिचर्डसन को शामिल किया गया है। स्पिन विभाग में नाथन लायन के साथ मिचेल स्वैप्सन को मौका दिया गया है। इस टीम की कप्तानी एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन करते हुए नजर आयेंगे। पढ़ें विस्तार से…….

Virat Kohli के कोच ने Rohit Sharma को दिया चैलेंज

%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF %E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%AE %E0%A4%95%E0%A5%87 %E0%A4%95%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8 %E0%A4%85%E0%A4%97%E0%A4%B0 Rohit sharma %E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A5%87 %E0%A4%A4%E0%A5%8B %E0%A4%87%E0%A4%A8 %E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8 %E0%A4%96%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82 %E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%AE %E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82 %E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%B0 %E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A5%80 %E0%A4%9C%E0%A4%97%E0%A4%B9

Virat Kohli के कोच ने Rohit Sharma को कप्तान बनाए जाने को लेकर कहा है कि फ्रेंचाइजी (franchise) का नेतृत्व करने और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) का नेतृत्व करने में बहुत फर्क है। मीडिया से बात करते हुए विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा के लिए एक नई परीक्षा होगी। एक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने और भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने में बहुत फर्क है। देखना होगा कि वे किस तरह की कप्तानी करते हैं और उनके नेतृत्व में टीम कैसा खेलती है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। पढ़ें विस्तार से…….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here