Ashes Series के आखिरी मैच में भी England के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन जारी, दूसरी पारी में Australia ने गंवाए 3 विकेट

0
371
england
england

Australia और England के बीच खेली जा रही Ashes Series का अंतिम और आखिरी टेस्ट मैच 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जा रहा है। पिंक बॉल से खेले जा रहे इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 303 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खराब फॉर्म इस मैच में भी देखने को मिला। इंग्लैंड ने पहली पारी में 188 रन ही बना सकी। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों की बढ़त बना ली है। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए है।

Ashes Series के पांचवें मैच में भी हावी रही ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 45 रन देकर 4 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 53 रन देकर 3 विकेट लेते हुए इंग्लैंड को 188 रनों पर ही समेट दिया। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 36 रन वोक्स ने बनाए। उसके अलावा जो रूट 34, मलान ने 25, बिलिंग्स ने 29, क्रॉली ने 18, वुड ने 16 और पोप ने 14 रन बनाए। कोई बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका।

Ashes Series
Australia

ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले कल के 6 विकेट पर 241 रनों से खेलना शुरू किया और पूरी टीम 303 रनों पर ऑल आउट हो गई। एलेक्स कैरी ने 24, लियोन ने 31 रन बनाकर टीम को 300 से पार पहुंचाया। स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के ब्रॉड ने 3, वुड ने 3, रॉबिन्सन ने 2, और वोक्स ने 2 विकेट लिए। 

इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। डेविड वार्नर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। लाबुशेन ने 5, और ख्वाजा 11 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ 17 और बोलैंड 3 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 152 रनों की बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ब्रॉड, वोक्स और वुड ने 1-1 विकेट लिए।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here