Priyanka Gandhi पर भड़कीं कांग्रेस की बागी विधायक, कहा- कृषि कानून हो या लखीमपुर मामला वे बस अपनी राजनीति करती हैं

0
269
Rahul Gandhi ED Enquiry Live
Rahul Gandhi ED Enquiry Live

Priyanka Gandhi: कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने पार्टी की नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है। अदिति सिंह ने कहा कि चाहे कृषि कानून हो या लखीमपुर मामला वे हर मुद्दे पर राजनीति करती हैं। अदिति सिंह ने कहा, ‘ कृषि विधेयक लाए गए थे तो प्रियंका गांधी को समस्या थी। उन्हें अब भी समस्या है जब कृषि कानून खत्म कर दिए गए हैं। वह क्या चाहती हैं? उन्हें स्पष्ट रूप से कहना चाहिए। वह सिर्फ मामले का राजनीतिकरण कर रही हैं। अब उनके पास राजनीति करने के लिए मुद्दे नहीं हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जहां तक लखीमपुर और अन्य मुद्दों की बात है तो प्रियंका गांधी ने हमेशा इसका राजनीतिकरण किया। लखमीपुर घटना की सीबीआई जांच चल रही है, सुप्रीम कोर्ट इस पर संज्ञान ले रहा है। अगर वह संस्थानों पर भरोसा नहीं करती हैं, तो मुझे समझ में नहीं आता कि वह किस पर भरोसा करती हैं?’

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से अपील की

इससे पहले कांग्रेस यूपी प्रभारी और पार्टी महासचिव Priyanka Gandhi ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि अगर आप सच्चे किसान हितैषी हैं तो गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा के साथ मंच साझा मत करिए। प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”पीएम मोदी को लखनऊ में डीजीपी और आईजी के सम्मेलन में शामिल नहीं होना चाहिए। मैंने उन्‍हें उसी पर पत्र लिखा है। अगर उन्हें वास्तव में किसानों की चिंता है, तो उन्हें गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के साथ मंच साझा नहीं करना चाहिए, जिनका बेटा लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी है।”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पत्रकारों से कहा, ”मैंने पीएम मोदी को यह लिखा है कि लखीमपुर में किसानों को कुचलने वाला व्यक्ति गृह राज्य मंत्री का बेटा है और राजनीतिक दबाव के कारण यूपी सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी। परिवार न्याय चाहता है और अगर वे गृह राज्‍य मंत्री के पद पर रहते हैं तो न्याय नहीं हो सकता है और मैंने पीएम मोदी से देशभर के किसानों के खिलाफ मामले वापस लेने और मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा देने का भी आग्रह किया है।”

यह भी पढ़ें: UP Election: Priyanka Gandhi ने लिखा PM Modi को पत्र, बोलीं- अगर सच्चे किसान हितैषी तो गृह राज्य मंत्री को कीजिये बर्खास्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here