PM Security Breach: केंद्रीय मंत्री Mukhtar Abbas Naqvi बोले- परिवारतंत्र लोकतंत्र को हाईजैक करने की कोशिश कर रहा है

0
395
Mukhtar Abbas Naqvi

PM Security Breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के बाद से पीएम मोदी की दीर्घायु और सलामती को लेकर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही मस्जिद में दुआएं मांगी जा रहीं हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि हमने हाजी अली दरगाह पर पीएम मोदी की सलामती के लिए दुआ की है।

Mukhtar Abbas Naqvi
Mukhtar Abbas Naqvi

उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु के लिए, मुल्क़ में चैन और अमन के लिए मैंने हाजी अली दरगाह, मुंबई में हाजरी दी… अफसोस की बात है कि आपराधिक साजिशों से परिवारतंत्र लोकतंत्र को हाईजैक करने की कोशिश कर रहा है।“

PM Security Breach: पीएम को फिरोजपुर दौरा रद्द करना पड़ा था

गौरतलब है कि 5 जनवरी को पीएम मोदी का फिरोजपुर दौरा था। प्रधानमंत्री यहां करीब 42,750 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने वाले थे। पीएम को सड़क के रास्ते से राष्ट्रीय शहीद स्मारक ले जाया जा रहा था। लेकिन कार्यक्रमस्थल से कुछ दूरी पर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद पीएम को पंजाब दौरा रद्द करना पड़ा था।

PM Security Breach, Giriraj Singh
PM Security Breach

बीजेपी अध्यक्ष ने लगाए कांग्रेस पर आरोप

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चन्नी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। नड्डा ने ट्वीट कर कहा था कि ‘यह दुःखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का दौरा बाधित हो गया. लेकिन, हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।“

उन्होंने कहा कि “पंजाब सरकार प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री जी के रास्ते में जाने दिया गया और उनकी सुरक्षा से समझौता किया गया जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने एसपीजी को आश्वासन दिया था कि रास्ता पूरी तरह से साफ है।“

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here