PM Narendra Modi आज 11.30 बजे करेंगे Mann Ki Baat, साल का है पहला कार्यक्रम

0
280
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2022 के पहले मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को आज 11.30 बजे संबोधित करेंगे। कार्यक्रम हर माह के मुकाबले इस माह 30 मिनट देरी से शुरू होगा, क्योंकि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथी है। पीएम मोदी पहले बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद वह रेडियो के जरिए मन की बात कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इससे पहले यह कार्यक्रम हमेशा 11 बजे शुरू होता था। हर महीने के अंतिम रविववार को होने वाले कार्यक्रम का यह 85वां एपिसोड है। महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के दिन होने जा रहे इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बापू के बारे में बोल सकते हैं। कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडिया, दूरदर्शन, एआईआर न्यूज व मोबाइल एप के माध्यम से सुना जा सकेगा।

PM Narendra Modi इसलिए जनता को देरी से करेंगे संबोधित

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

मन की बात कार्यक्रम इस बार अपने निर्धारित समय से कुछ देरी से शुरू होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से ट्वीट में यह जानकारी दी गई। इसके अनुसार आज पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी जी को नमन करने व श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री देश व विदेश के लोगों से अपने मन की बात साझा करेंगे

30 जनवरी को होने वाले मन की बात के लिए बीजेपी के नेताओं ने देश भर में अलग-अलग जगहों पर लोगों को इसे सुनाने के लिए खास तैयारियां की हैं। पिछला मन की बात प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर को किया था, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस संबंधित कई मुद्दों पर देश को संबोंधित किया था। आज पीएम मोदी महात्मा गांधी और शहीदी दिवस पर जनता से संवाद कर सकते हैं। कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था।

PM Narendra Modi ने बापू को दी श्रद्धांजलि

PM Narendra Modi on Gandhi ji Death Anniversary
PM Narendra Modi on Gandhi ji Death Anniversary

बता दें कि आज यानी 30 जनवरी को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि है। देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए उनकी पुण्यतिथि पर शहीद दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अन्य नेता राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही आज बीजेपी के सभी कार्यकर्ता बूथों पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देंगे

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here