क्या होता है CDS का पद? जानें भूमिका और जिम्मेदारी

0
2137
CDS General Bipin Singh Rawat
CDS General Bipin Singh Rawat

CDS का पूरा नाम Chief of Defence Staff होता है। किसी देश की जल, थल व वायु सेना के बीच Coordination स्थापित करने के लिए एक पद बनाया गया है। इस पद पर मौजूद अधिकारी तीनों सेनाओं के प्रमुखों से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा करते हैं। इस पद की घोषणा भारत में पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2019 को की थी। 31 जनवरी 2020 को Senior Military Commander Genral बिपिन रावत ने देश के पहले CDS अधिकारी का पद संभाला था।

CDS General Bipin Rawat Passed Away in MI 17 V5 Helicopter Crash min
CDS General Bipin Rawat

यह होती हैं इनकी जिम्मेदारियां

  1. तीनों सेनाओं के बीच कॉर्डिनेशन बनाना इनका काम है।
  2. चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थायी अध्यक्ष होंगे, सेना के Operation के बीच बेहतर कॉर्डिंनेशन और उनके लिए आर्थिक व्यवस्थाएं करते हैं।
  3. CDS सेनाओं से संबंधित मुद्दों पर रक्षा मंत्री के प्रिसिंपल मिलिट्री एडवाइजर भी होते हैं।
  4. अन्य सेना प्रमुखों की तरह CDS भी चार स्टार वाले अधिकारी ही रहेंगे।
  5. CDS तीनों सेना के प्रशासनिक मुद्दों पर निर्णय लेंगे, लेकिन कोई मिलिट्री कमांड नहीं दे सकेंगे।
  6. CDS का पद संभालने वाले अधिकारी इसके बाद कोई भी सरकारी नौकरी नहीं कर सकेंगे।

कैसे बनते हैं CDS अधिकारी?

सेना में इस पद का निर्माण 2019 में ही हुआ है।  इस पद पर अधिकारी का कार्यकाल 3 साल का होता है। 2020 में सेना के सबसे सीनियर अधिकारी होने के कारण जनरल बिपिन रावत को देश का पहला CDS नियुक्त किया गया है। इसी तरह तीनों सेना प्रमुखों में सबसे सीनियर अधिकारी को CDS बनाया जाता है।

इन देशों में भी है CDS अधिकारी


भारत के अलावा भी कई देश CDS अधिकारी नियुक्त करता है। दुनिया के अलग-अलग देशों में CDS की अलग-अलग जिम्मेदारियां और अधिकार होते है। ज्यादातर देशों में CDS की ताकतें बाकि अधिकारियें से अधिक होती है।

इन देशों में CDS अधिकारी नियुक्त है:-

  • भारत
  • इटली 
  • फ्रांस
  • चीन
  • स्पेन
  • यूके
  • कनाडा
  • जापान

यह भी पढ़े :- Sage Group पर एक बार फिर Income Tax का छापा, एक साथ कई जगहों पर रेड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here