Bulli Bai App बनाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, Mumbai में केस दर्ज

0
770
Bulli Bai App

Bulli Bai App बनाने वालों और उसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ Mumbai में एक FIR दर्ज करवायी गयी है। धारा 354-डी (महिलाओं का पीछा करना), 500 (मानहानि के लिए सजा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत यह मामला दर्ज करवाया गया है।

Bulli Bai App पर दिल्ली पुलिस ने मांगी जानकारी

Bulli Bai App को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से उस अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी है जिसने पहले ‘Buli Bai App’ के बारे में ट्वीट किया था। साथ ही GitHub प्लेटफॉर्म से भी Buli Bai App डेवलपर के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है।

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने की निंदा

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी निंदा की है। उन्होंने लिखा है कि कुछ जाहिल और मूर्ख लोगों की यह हरकत हरेक भारतीय के लिए शर्मनाक है। इस तरह की हरकत करने वाले भारतीयता और इंसानियत के नाम पर कलंक हैं।

Buli Bai App लोग कैसे कर रहे थे Download?

जानकारी के अनुसार Buli Bai App Github नाम के एक प्‍लेटफार्म पर मौजूद था। इसे डाउनलोड करने के लिए लोग इस प्रक्रिया को अपना रहे थे।

  • डिवाइस सेटिंग्स पर जाएं, फिर Security पर जाएं।
  • Enable unknown Sources अपने फोन के आंतरिक या External स्टोरेज में जाकर एपीके फ़ाइल ढूंढें।
  • Bulli Bai App जीथब एपीके फ़ाइल डाउनलोड करें और नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  • अपनी डिवाइस सुरक्षा के लिए अज्ञात स्रोतों को Disable करें, यह चरण वैकल्पिक है।
  • यदि आपको कोई Buli Bai App इंस्टॉल करने में कोई अन्य समस्या है तो कृपया संपर्क फ़ॉर्म का उपयोग करके Buli Bai App से संपर्क करें।

Bulli Bai App: Imran Pratapgarhi ने बोला हमला

Bulli Bai App
Imran Pratapgarhi

Online App Buli Bai को लेकर कांग्रेस नेता और मशहूर शायर Imran Pratapgarhi ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। पीएम मोदी से सवाल करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट किया, ”अपने हर भाषण में मुस्लिम बहनों की चिंता करने वाले मोदी जी #BulliDeals पर मुस्लिम बहनों के चरित्र हनन पर चुप क्यूं हैं ?”

पत्रकार की तस्‍वीरें Bulli Bai पर

Bulli Bai App
Bulli Bai App

पत्रकार Ismat Ara का आरोप है कि उनकी तस्‍वीर का इस्‍तेमाल भी Buli Bai App पर किया गया है। उन्‍होंने Tweet किया ”यह बेहद दुखद है कि एक मुस्लिम महिला के रूप में आपको डर और घृणा की भावना के साथ अपने नए साल की शुरुआत करनी होगी। बेशक मैं यह सकती हूं कि Sullideals के इस नए Version में केवल मैं बस नहीं Target की जा रही हूं। आज सुबह एक दोस्त द्वारा भेजा गया स्क्रीनशॉट। नववर्ष की शुभकामनाएं।”

ये भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here