APN News Live Updates: PM Modi ने 10 करोड़ किसानों के लिए जारी की 20 हजार करोड़ रुपये की राशि, पढ़ें 1 जनवरी की सभी बड़ी खबरें…

0
463
10th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana released
10th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana released

APN News Live Updates: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त शनिवार को जारी की है। PM Modi द्वारा 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफ़र की गई। पढ़ें विस्तार से…

वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

जम्मू के माता वैष्णो देवी भवन में देर रात मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है। भगदड़ में मरने वालों की संख्या का अभी ठीक से अंदाजा लगाना मुश्किल है, अभी यह संख्या बढ़ सकती है।

हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत के साथ 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। इस मामले में कटरा के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिकारी डॉक्टर गोपाल दत्त ने बताया कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। उनका पोस्टपॉर्टम किया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक यह भगदड़ बीती रात 2 बजे से 3 बजे के बीच मची। हादसे की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री की ओर से मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को 2 लाख रुपए रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

Haryana के Bhiwani में पहाड़ दरकने से 1 की मौत दर्जनभर लोग दबे, घटनास्थल पर पहुंचे कृषि मंत्री

Haryana Bhiwani Mountain Cracking News

हरियाणा (Haryana) के भिवानी (Bhiwani) में नए साल के दिन बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर पहाड़ दरकने (Mountain Cracking) से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं 10 गाड़ियां पहाड़ के मलबे में दबी हैं। खबर यह भी है कि 15-20 लोग दबे हुए हैं। तीन लोगों को निकाल लिया गया है। घटनास्थल पर राहत बचाव का काम चल रहा है। घटना डाडम खनन क्षेत्र में पहाड़ का बड़ा हिस्सा खिसकने के कारण हुई है। प्रशासन राहत बचाव का काम कर रहा है। पढ़ें विस्तार से…

Amir Subhani कौन हैं, जिन्हें सीएम नीतीश कुमार ने बनाया है बिहार का मुख्य सचिव?

amir subhani

Amir Subhani: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी (Amir Subhani) को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। आमिर सुबहानी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। गौरतलब है कि आमिर सुबहानी सीएम नीतीश कुमार के भरोसेमंद आईएएस अधिकारी हैं। 1987 बैच में आमिर सुबहानी ने देश में आईएएस में पहली रैंक हासिल की थी। अभी तक उनके पास कई महत्वपूर्ण पद जैसे बिहार के गृह सचिव,सामान्य प्रशासन, प्रधान सचिव रहे हैं। पढ़ें विस्तार से…

Year Ender 2021: देशभर में Court ने साल 2021 में दिए कई अहम फैसले

Court Decision 2021

Year Ender 2021: कोर्ट (Court) के फैसलों को साल के अंत के साथ याद किया जा रहा है। पिछले एक साल में न्यायलों ने किन मुद्दों पर बड़ा फैसला दिया इस पर, यादों को समेटा जा रहा है। इसी कड़ी में हम भी बता रहे हैं कि पूरे साल में देश में क्या बड़े फैसले लिए गए थे। पढ़ें विस्तार से…

Yogi Adityanath का अखिलेश यादव पर पलटवार, ”आपकी सरकार बिजली ही नहीं देती थी तो मुफ्त की बात कहां से कर रहे हैं? ”

Yogi Adityanath

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रामपुर में विश्वास यात्रा के तहत आयोजित जनसभा से सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ-साथ विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि ‘2017 के पहले उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के आवास में मुजफ्फरनगर के दंगाइयों और सहारनपुर के दंगाइयों को बुला कर सम्मानित किया जाता था। पहले की सरकार में किसी भी धर्मस्थल के नाम पर पैसा नहीं दिया जाता था, गरीबों को मकान नहीं मिलता था।’ पढ़ें विस्तार से…

टाइगर हिल के हीरो Yogendra Singh Yadav हुए रिटायर, सेना ने दी विदाई

Yogendra Singh Yadav

भारतीय सेना ने टाइगर हिल के नायक और सब मेजर Yogendra Singh Yadav को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी है। 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान उनको 17 बुलेट लगी थी और उन्होंने टाइगर हिल पर कब्जा करने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी। पढ़ें विस्तार से…

बसपा सुप्रीमो Mayawati बोलीं- ”BJP को जो गर्मी चढ़ी है ये गरीबों के खजाने की गर्मी है”

Mayawati

Mayawati: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी, सपा, AIMIM सहित कई पार्टियां लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रही हैं। वहीं बसपा सक्रिय मोड में नजर नहीं आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव आदि नेताओं की तुलना में बसपा प्रमुख मायावती अभी तक पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में नहीं आई हैं। पढ़ें विस्तार से…

Commercial LPG Cylinder की कीमतों में कटौती, IOC ने दिया नए साल का तोहफा

Commercial LPG Cylinder

Commercial LPG Cylinder: नए साल 2022 की शुरुआत खुशखबरी के साथ हुई है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने 1 जनवरी से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये कम करके लोगों को थोड़ी राहत दी है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि 1 दिसंबर 2021 को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। पढ़ें विस्तार से…

UP Elections 2022: Akhilesh Yadav का बड़ा चुनावी वादा, ”सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त”

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: यूपी चुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष और सूबे के पू्र्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा चुनावी वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर इस साल विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री में बिजली दी जाएगी। पढ़ें विस्तार से…

Year Ender 2021: CJI N.V. Ramanna की वो टिप्पणियां जिसने सार्थक बहस को दिया जन्म

CJI N.V Ramanna

Year Ender 2021: CJI N.V. Ramanna की टिप्पणियोें की चर्चा हो रही है। साल 2021 का अंत हो गया है। नए साल में दुनिया आ गई है। ऐसे में पुरानी यादों को टटोला जा रहा है। उन्हें संभाल कर रखा जा रहा है। इसी कड़ी में सीजेआई एनवी रमन्ना (CJI N.V Ramanna) की टिप्पणी की चर्चा हो रही है। सीजेआई ने UAPA के गलत इस्तेमाल और जजों की कमी पर टिप्पणियां की थी। पढ़ें विस्तार से…

हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में Narsinghanand Saraswati पर मामला दर्ज, सागर सिंधु महाराज पर भी FIR

Narsinghanand Saraswati

हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले में डासना मंदिर के महंत Narsinghanand Saraswati के ऊपर भी मुकादमा दर्ज हुआ है। Uttarakhand के DGP अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने बताया कि धर्म संसद हेट स्पीच मामले में वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर आगे की जांच करने पर सागर सिंधु महाराज और यती नरसिंहानंद गिरि पर एफआईआर दर्ज की गई है। इन दोनों लोगों के ऊपर धारा 295a के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ATM से पैसे निकालने पर बढ़ा शुल्क, RBI ने जारी की नई गाइडलाइन

Reserve Bank of India

ATM: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 1 जनवरी 2022 से एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। नए साल में आपकी पॉकेट पर बोझ बढ़ने वाला है। अगर आप भी ज्यादा नकद लेनदेन करते हैं तो संभल जाइए, क्योंकि अब एटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर 21 रुपये का शुल्क देना होगा। बता दें कि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है। ऐसे में एटीएम से पैसे निकालना अब महंगा हो गया है। पढ़ें विस्तार से…

Omicron के चलते लागू नए नियमों से Delhi Metro और DTC में यात्रा करने वालों को हो रही परेशानी

Omicron guidelines in Delhi

दिल्ली में कोरोना संकट दोबारा तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना का नया वैरिएंट Omicron दिल्ली में तेजी से फैलने लगा है। Omicron के खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में सफर करने के नियमों को एक बार फिर से बदला गया है। इससे मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें विस्तार से…

गृह मंत्रालय ने 6,000 से अधिक NGO के FCRA License रातों-रात किए खत्म, अब नहीं मिलेगी विदेशी फंडिंग

home ministry

FCRA License: मदर टेरेसा के Missionaries of Charity के लाइसेंस को रिन्यू करने से इनकार करने के कुछ दिनों बाद, 6,000 से अधिक NGO के एफसीआरए लाइसेंस रातों-रात खत्म कर दिए गए हैं। गृह मंत्रालय ने शनिवार सुबह इस बाबत जानकारी दी। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि अधिकांश एनजीओ ने अपने लाइसेंस रिन्यू करने के लिए आवेदन नहीं किया है। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि एनजीओ को रिमाइंडर भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसके बाद भी रिन्यू करने के लिए आवेदन नहीं किया। पढ़ें विस्तार से…

Maharashtra में 10 मंत्री सहित 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव, कड़े प्रतिबंध लगने के आसार

Corona

Maharashtra: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में ओमिक्रॉन (Omicron in India) वैरिएंट के कारण तीसरी लहर का खतरा भी बढ़ गया है। शुरुआत से अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र ही रहा है। वहीं ओमिक्रॉन के भी अधिक मामले महाराष्ट्र में ही सामने आ रहे हैं। पढ़ें विस्तार से…

Vaishno Devi Mandir में भगदड़ का वीडियो आया सामने, खचाखच भरे हैं लोग

Vaishno Devi Mandir

वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Mandir) में मची भगदड़ का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कटरा (Katra) में स्थित वैष्णो माता मंदिर में कोरोना काल में भी किस तरह से भीड़ है। सांस लेने की भी जगह नहीं दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंदिर भवन के गेट नंबर तीन पर रात 2-3 बजे के बीच हादसा हुआ है। घटना में अब तक 12 लोगों की जान गई है। 13 लोग घायल हैं। वहीं दो लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मंदिर में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। पढ़ें विस्तार से…

COVID-19: Delhi में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के आए 1,796 नए मामले, Omicron के केस हुए 351

Omicron affected Delhi

COVID-19: Delhi में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसी के चलते राज्‍य में महामारी का खतरा बना हुआ है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने बताया कि राज्‍य में कल कोरोना के 1,796 नए मामले सामने आए और Positivity Rate 2.44% रहा। शुक्रवार को महामारी के चलते किसी भी व्‍यक्ति की मौत नहीं हुई। हालांकि मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पढ़ें विस्तार से….

आज से 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू

Corona Vaccine
Corona Vaccine

नए साल में दिल्ली सहित पूरे देश के 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन (15 to 18 Years Old Vaccination Registration) का उपहार मिलने जा रहा है। कोरोना महामारी से बचाव में अब तक सबसे कारगर उपायों में से एक वैक्सीनेशन है, जो बच्चों लिए पहली बार शुरू हो रहा है।

शनिवार से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है और सोमवार से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। दिल्ली में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए तैयारी लगभग पूरी हो गई है। बच्चों का वैक्सीनेशन प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के अस्पतालों में होगा। अभी बच्चों के लिए कोवैक्सीन ही है, इसलिए जिन-जिन सेंटरों पर कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी, वहीं पर बच्चों को वैक्सीन लग पाएगी।

दिल्ली में अधिकतर सेंटरों पर कोविशील्ड की डोज उपलब्ध है। ऐसे में बच्चों के लिए सीमित सेंटर हो सकते हैं। कई प्राइवेट अस्पतालों का कहना है कि उनके पास कोवैक्सीन नहीं है, लेकिन कोशिश कर रहे हैं कि कोवैक्सीन की डोज मिल जाए। एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग जैसे बड़े अस्पतालों में कोवैक्सीन है। एम्स में दोनों वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। अपोलो में भी दोनों वैक्सीन उपलब्ध है। दिल्ली में केंद्र सरकार ने एक अनुमान के अनुसार, 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या 10.80 लाख बताई है।

नये साल पर ठंड ने दिखाया रौद्र रूप

Weather Update, weather update today,weather today at my location
Weather Update

नये साल का जश्‍न में ठंड ने खलल डाल दी है। दिल्‍ली में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी सहित कई राज्‍य के लोग ठंड से कांप रहे हैं। मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 4 जनवरी से न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया है, जिसके कारण चार से सात जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और हिमपात हो सकता है।

मौसम विभाग ने कहा है कि 5 से 7 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है। दिल्‍ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। देश की राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार सुबह शीत लहर का प्रकोप जारी रहा, इस दौरान न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कोरोना को लेकर ICMR ने जारी की गाइडलाइन

corona virus

कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर परीक्षण में तेजी लाने को कहा है। आईसीएमआर ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है, साथ कुछ लक्षण भी बताये गये हैं जिनके उभरने पर संबंधित व्यक्ति को संदिग्ध कोरोना संक्रमित माना जाये, जब तक कि उसकी रिपोर्ट निगेटिव ना आ जाये।

आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी स्थिति में सरकारों को तेजी से एंटीजन टेस्ट बढ़ाना चाहिए और लोगों को स्व-परीक्षण किट का उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने आज कुछ लक्षण बताये हैं, जिनके उभरने पर किसी व्यक्ति को कोरोना संदिग्ध माना जायेगा। वे लक्षण हैं- खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, बदन दर्द, हाल ही में स्वाद या गंध की कमी, थकान और दस्त के साथ बुखार आना।

मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे सभी व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया जाना जरूरी है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 8,067 मामले सामने आये है, जिनमें से चार केस ओमिक्राॅन वैरिएंट के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज 1,766 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि आठ लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। पिछले 24 घंटे में बंगाल में कोरोना के 3,451 मामले सामने आये हैं, जबकि सात लोगों की मौत हुई है. वहीं 1,510 लोगों की मौत हुई है।

नये साल से महंगा होगा ATM से पैसे निकालना

Government has implemented new rules regarding ATMs, Cash will not be deposite after 9 p.m.

एक जनवरी यानी आज से एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने जून में निर्देश जारी किया था जिसके अनुसार बैंकों के ग्राहकों को एक जनवरी 2022 से निःशुल्क सीमा से अधिक बार एटीएम निकासी करने पर 21 रुपये की दर से भुगतान करना होगा।

रिजर्व बैंक का यह निर्देश आज यानी एक जनवरी 2022 से लागू हो जायेगा। अभी बैंकों को निर्धारित सीमा से अधिक बार नकद निकासी पर 20 रुपये का शुल्क लेने की अनुमति है। बैंकिंग ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि एक जनवरी से भले ही शुल्क दर बढ़ जाएगी लेकिन वे पहले की तरह महीने में पांच बार एटीएम से निःशुल्क लेनदेन कर सकेंगे।

इसमें नकद निकासी के अलावा गैर-वित्तीय लेनदेन भी शामिल हैं। इसके अलावा बैंकिंग ग्राहक अपने बैंक के अलावा दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में मेट्रो शहरों में तीन लेनदेन और गैर-मेट्रो शहरो में पांच लेनदेन भी कर पाएंगे। आरबीआई ने पहले बैंकों को वित्तीय लेनदेन के लिए 17 रुपये की दर से ‘इंटरचेंज’ शुल्क लगाने और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए छह रुपये का शुल्क लगाने की अनुमति दी थी।

इसे भी पढ़ें: सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटी Tarini Rawat लड़ सकती हैं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: सूत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here