MP Board Exam 2022: टेक होम एग्जाम क्या है? जिसके माध्यम से होने जा रहा है Board Exam

0
470
MPBSE 5th-8th Class Date Sheet
MPBSE 5th-8th Class Date Sheet

MP Board Exam 2022: मध्य प्रदेश में 10th-12th Pre Board Exam 20 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएंगे। राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। लेकिन वहीं, ऐसे में MP Education Board ने Pre-Board Exams के लिए बड़ा फैसला किया है। School Education Department, MP ने सोमवार को Twitter पर निर्देश जारी कर कहा है कि, इस बार Pre-Board Exam टेक होम पैटर्न के माध्यम से संचालित होगी। साथ ही ट्वीट के माध्यम से परीक्षा की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है।

Take Home Pattern में ऐेसे होगा MP Board Exam 2022

MP Board Exam 2022: Education Board द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रदेश में 10th-12th Pre Board Exam, Take Home Pattern से कराई जाएगी। Take Home Pattern के अंतर्गत छात्रों को पेपर से एक दिन पहले स्कूल बुलाकर Question Paper और Answer Sheet दी जाएंगी। इसके बाद बच्चों को निर्धारित तारीख पर अपने Answer Sheets अपने Centers पर जमा कराने होंगे। बच्चों को बार-बार स्कूल न आना पड़े इसलिए विभाग ने फैसला लिया है कि एक साथ 2-3 प्रश्न पत्र दिए जाएंगे।

images?q=tbn:ANd9GcQp0TsFoEe7JO

सभी Secondary Classes की परीक्षाओं के लिए जारी हुए नियम

Department Of Education, MP के निर्देशों के अनुसार 10वीं कक्षा के छात्रों को 28 जनवरी, 2022 को अपना Answer Sheet जमा करना होगा और 12वीं कक्षा के छात्रों को 2 फरवरी, 2022 तक अपना Answer Sheet जमा करना होगा। जारी आदेश में यह भी बताया गया है कि 9वीं और 11वीं कक्षा के बच्चों का Pre-Exam के प्रश्न अपने Homework Copy में ही पूरे करने होंगे और स्कूल खुलने के बाद उसे स्कुल में ही जमा करना होगा।

JEE MAIN RESULT 2018 Suraj Krishna topper All students passed of Anand Super 30 e1643977109153

10th-12th Pre Board Exam के छात्रों को सुधार के लिए 5 फरवरी, 2022 तक का समय दिया जाएगा, लेकिन इसमें बच्चे खुद से जुड़ी जानकारी के अलावा कोई सुधार नहीं कर सकते हैं।

31 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने 14 जनवरी, 2022 को सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी कर कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त स्कूल और हॉस्टल को 31 जनवरी,2022 तक बच्चों के लिए बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान केवल ऑनलाइन क्लास चलेंगी लेकिन सभी Teaching/Non-Teaching Staff को स्कूलों में नियमित रूप से उपस्थित होना होगा।

Mumbai School Closed

यह भी पढें:

Rajasthan Board Exam 2022 को लेकर मंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानें कब से है एग्जाम

BSEB ने की Bihar Board Exam 2022 की घोषणा, देखें 10वीं और 12वीं की Date Sheet

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here