APN News Live Updates: 31 मार्च से समाप्त किए जाएंगे सभी COVID नियम, केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को भेजा पत्र, पढ़ें 23 मार्च की सभी बड़ी खबरें…

0
554
Corona Case in India, Corona Update

APN News Live Updates: COVID Guidelines In India: कोरोनावायरस के मामलों में लगातार गिरावट देखते हुए, गृह मंत्रालय ने कोरोना गाइडलाइन्स को पूरी तरह खत्म करने का फैसला किया है। हालांकि, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अभी जारी रहेगा। केन्द्र सरकार की ओर से देश में पहली बार कोविड-19 की रोकथाम के लिए सुरक्षा के दिशा-निर्देश 24 मार्च, 2020 को जारी किए गए थे। समय-समय पर इसमें स्थिति के अनुसार परिवर्तन भी किए जा रहे थे। पढ़ें विस्तार से…

हैदराबाद के कबाड़ गोदाम में लगी आग, बिहार के 11 मजदूरों की जलकर मौत

हैदराबाद में बड़ा हादसा हो गया है। कबाड़ के गोदाम में आग लगने से 11 मजदूरों की जलकर मौत हो गई है। घटना बोयागुड़ा इलाके में हुई है। घटना में जान गंवाने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे। पहले खबर आई थी कि 8 मजदूरों की जान गई है। पर अब खबर है कि 11 मजदूरों की जलकर मौत हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 11 शवों को बाहर निकाला गया है। शवों को अस्पताल भेजा गया है, जहां इनकी पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। पर अभी भी चारों तरफ से धुआं – धुआं निकल रहा है।…पूरी खबर यहां पढ़ें

Pushkar Singh Dhami Cabinet में इन नेताओं को मिली जगह, 5 पुराने तो वहीं 3 हैं नए चेहरे, देखें पूरी लिस्ट

Pushkar Singh Dhami Cabinet

Pushkar Singh Dhami Cabinet: भाजपा नेता पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami ) ने आज लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा शासित राज्यों के अन्य मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में शपथ ली। धामी उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति को पार्टी द्वारा यह दिखाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है कि खटीमा सीट से चुनाव हारने के बावजूद वह धामी के पीछे मजबूती से खड़ी है। पढ़ें विस्तार से…

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari बोले- अब 60 KM की दूरी पर ही टोल कलेक्शन बूथ होंगे

toll collection booth

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने घोषणा की है कि सभी टोल कलेक्शन बूथ, जो किसी भी अन्य टोल बूथ से 60 किलोमीटर की दूरी के भीतर होंगे, अगले तीन महीनों में बंद कर दिए जाएंगे। Nitin Gadkari ने यह घोषणा लोकसभा में 2022-23 के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अनुदान मांगों पर जवाब देते हुए की। पढ़ें विस्तार से…

Lalu Yadav की फिर बिगड़ी तबीयत, मंगलवार रात एम्स में कराया गया भर्ती

Lalu Prasad Yadav

Lalu Yadav : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रांची से रेफर किए जाने के बाद मंगलवार रात करीब 9 बजे एम्स दिल्ली लाया गया। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद को रात करीब तीन बजे एम्स से छुट्टी दे दी गई और उन्हें बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे फिर से आपातकालीन विभाग में लाया गया है। बताया जा रहा है कि प्रसाद को रात में आपातकालीन विभाग में निगरानी में रखा गया था। पढ़ें विस्तार से…

Delhi Budget 2022: विधानसभा में बजट सत्र की हुई शुरुआत

CM Arvind Kejriwal
CM Arvind Kejriwal

APN News Live Updates: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को सुबह 11 बजे लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के संबोधन के साथ शुरू हो गई है। वहीं केजरीवाल सरकार की ओर से शनिवार 26 मार्च को 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए “स्वराज बजट” पेश करने की संभावना है। उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) ने संबोधन के दौरान कहा कि मैं आप सबका स्वागत करता हूं, मेरी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार दिल्ली के नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।……पूरी खबर यहां पढ़ें

Bhagwant Mann ने जारी किया एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर

Bhagwant Mann 2

APN News Live Updates: पंजाब की नई सरकार गठन के बाद से ही फॉम में दिख रही है। राज्य के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब से भ्रष्टाचार खत्म करना है। ये जनता की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी या फिर नेता रिश्वत मांगे तो 9501200200 पर व्हाट्सएप कर दें।…..पूरी खबर यहां पढ़ें

अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर अहीर मोर्चा उतरा सड़क पर

Delhi-Gurugram Expressway
Delhi-Gurugram Expressway

APN News Live Updates: अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग अब तेज हो गई है,अहीर मोर्चा की ओर से रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर मार्च निकाला जा रहा है। जिसके चलते आज इस मार्ग पर करीब 10 घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहेगा। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस बाबत सूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे (Delhi Gurugram Express Way) पर यातायात 10 घंटे तक प्रभावित रह सकता है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के अनुसार खेड़कीदौला टोल प्लाजा (Kherki Daula Toll Plaza) से हीरो होंडा चौक (Hero Honda Chowk) तक होने वाली मार्च के कारण यह यातायात प्रभावित होगा।….पूरी खबर यहां पढ़ें

Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम हिंसा में 8 की मौत

Bengal Violence
Bengal Violence

APN News Live Updates: तृणमूल कांग्रेस के नेता बहादुर शेख की हत्या के बाद भीड़ ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट इलाके में कथित तौर पर घरों में आग लगा दी। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। बंगाल के भाजपा सांसदों के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह से मुलाकात की और अपराध करने वालों के खिलाफ उनके हस्तक्षेप और कार्रवाई की मांग की है।…..पूरी खबर यहां पढ़ें

Nawab Malik के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा

Nawab Malik
Nawab Malik

APN News Live Updates: Nationalist Congress Party के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी, अब विपक्षी दल की इस्तीफे की मांग। महाराष्ट्र सरकार में Minority Development, Aukaf, Skill Development और Entrepreneurship मंत्री नवाब मलिक चौतरफा घिर गए हैं। Maharashtra Assembly के बाहर BJP MLA’s नवाब मलिक के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। नेताओं का कहना है कि नवाब मलिक को इस्तीफा देना होगा।…पूरी खबर यहां पढ़ें

Pushkar Singh Dhami
Pushkar Singh Dhami

APN News Live Updates: पुष्कर सिंह धामी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपस्थिति में देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में आज (23 मार्च, 2022) दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे। पहाड़ी राज्य के 12वें मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 2.30 बजे होने वाला है। बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले धामी ने बुधवार को देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।…पूरी खबर यहां पढ़ें

Kushinagar News: कुशीनगर में टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत

Kushinagar News
Kushinagar News

APN News Live Updates: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां पर एक ही परिवार के 4 बच्चों की तडफ के मौत हो गई। बच्चों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता को होश ही नहीं है कि अचानक उनके घर में क्या हो गया। मिली खबर के अनुसार टॉफी खाने से चारों बच्चों की मौत हुई है। इनमें दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर टॉफी फेंकी गई थी, उसी टॉफी को उठाकर बच्चों ने खा लिया फिर तडफने लगे। कुछ ही समय बाद उनकी मौत हो गई।….पूरी खबर यहां पढ़ें

Shaheed Diwas 2022: शहीद दिवस पर PM Modi ने भगत सिंह

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 मार्च बुधवार को शहीद दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूतों, वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि। मातृभूमि के लिए मरने का उनका जुनून हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। भारत अमर रहे।….पूरी खबर यहां पढ़ें

कर्नाटक के वार्षिक मेले में मुसलमान नहीं लगा सकते हैं दुकान, जगह-जगह लगा पोस्टर बैनर

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: कर्नाटक में हिजाब विवाद का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। इससे पहले भगवत गीता पर भी बवाल शुरू हो गया है। पर अब खबर सामने आ रही है कि मंदिरों के वार्षिक मेले में मुसलमानों के दुकान लगाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस तरह का जगह जगह पोस्टर बैनर लगा हुआ है। ये बैनर तटीय कर्नाटक क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं। इनपर लिखा है कि वार्षिक मेले में मुसलमानों को दुकान लगाने की इजाजत नहीं होगी। इस तरह की खबरें साफ कर रही हैं कि राज्य में सांप्रदायिक तनाव बढ़ता जा रहा है।

इसपर स्थानीय लोगों का कहना है कि दक्षिणपंथी समूहों ने इसकी मांग की थी, जिसके बाद अधिकतर मंदिर समितियां दबाव में आ गईं। दक्षिणपंथी संगठनों का कहना है कि हिजाब पर आए फैसले के बाद मुसलमानों ने दुकाने बंद रखीं थी। इसलिए अब उन्हें वार्षिक मेले में स्टॉल लगाने की अनुमित नहीं होगी।

गाजियाबाद में निर्माणाधीन नाले की दीवार गिरी, 5 मजदूर मलबे में दबे, 3 की मौत

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां पर नाले के निर्माण में लगे मजदूरों पर स्कूल की दीवार गिर गई जिससे 5 मजदूर मलबे में दब गए। इनमें से 3 की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि नाले का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसकी वजह से पास के न्यू रेनबो स्कूल की एक दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसके बाद नाले के निर्माण में लगे मजदूर मलबे में दब गए और उनकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, रात 2.30 बजे थाना विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में न्यू रेनबो स्कूल के पास सड़क किनारे नगर निगम के द्वारा सीवर बनाने का कार्य रात्रि में चल रहा था। उसी वक्त ये हादसा हुआ है। वहीं पुलिस ने ये भी बताया कि जिन ठेकेदारों ने इस नाले को बनाने का ठेका नगर निगम से लिया था उनके नाम पता चल गए हैं।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here