Kanpur में जुमे की नमाज से पहले धारा 144 लागू, ड्रोन से पुलिस कर रही निगरानी

Kanpur: कानपुर में भड़की हिंसा के बाद योगी सरकार हाई अलर्ट पर है। आज जुमे की नमाज को देखते हुए सरकार ने पुलिस प्रशासन को कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए है। प्रदेश में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए कानपुर में आज धारा 144 लागू कर दी गई है।

0
208
Kanpur
Kanpur में जुमे की नमाज से पहले धारा 144 लागू, ड्रोन से पुलिस कर रही निगरानी

Kanpur: कानपुर में भड़की हिंसा के बाद योगी सरकार हाई अलर्ट पर है। आज जुमे की नमाज को देखते हुए सरकार ने पुलिस प्रशासन को कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए है। प्रदेश में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए कानपुर में आज धारा 144 लागू कर दी गई है। पूरे इलाके में पुलिस बल को भारी मात्रा में तैनात कर दिया गया है। वहीं सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएंगी। जुलूस निकालने और भीड़ इकट्ठा करने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा ड्रोन कैमरों (Drone Cameras) के जरिए मुस्लिम बहुल इलाकों की निगरानी रखी जा रही है।

Kanpur में जुमे की नमाज से पहले धारा 144 लागू, ड्रोन से पुलिस कर रही निगरानी
Kanpur Police

Kanpur: सीएम योगी ने जारी किए दिशा निर्देश

पिछले दिनों कानपुर में हुई हिंसा के बाद सरकार बेहद सख्त हो गई है। सीएम योगी ने कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है। सवेंदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए नजर रखने को कहा गया है। साथ ही प्रदेश में किसी भी तरह की धरना प्रर्दशन पर रोक है और इलाके में भीड़ जुटाने पर रोक लगाई गई है। कानपुर के अलावा राज्य के कई और जिलों में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।

Kanpur में जुमे की नमाज से पहले धारा 144 लागू, ड्रोन से पुलिस कर रही निगरानी
Kanpur High alert today

Kanpur: जिलों में ड्रोन से रखी जा रही है निगरानी

कानपुर समेत यूपी के अन्य जिलों में भी ड्रोन से निगरानी की जा रही है। मुरादाबाद, मुगलसराय, मेरठ, बिजनौर, रायबरेली, मुजफ्फरनगर में भी भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए है। फ्लैग मार्च के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। बता दें कि जुमे की नमाज से पहले कल पुलिस से सीनियर अधिकारियों ने उन इलाकों में फ्लैग मार्च किया जहां 3 जून को हिंसा हुई थी। वहीं स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। जुमे की नमाज से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम योगी ने सभी मस्जिदों के सामने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के आदेश दिए हैं।

Kanpur में जुमे की नमाज से पहले धारा 144 लागू, ड्रोन से पुलिस कर रही निगरानी
Kanpur

आपको बता दें कि कानपुर में 3 जून को जुमे के दिन हिंसा भड़की थी। अब ऐसी घटना दुबारा न हो इसके लिए यूपी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। आरोप लगा था कि नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के बाद कानपुर में हिंसा भड़क गई थी।

संबंधित खबरें:

Kanpur Violence Funding: कानपुर हिंसा मामले में ED की एंट्री! पुलिस जल्द सौंपेगी रिपोर्ट

Kanpur Violence: मास्टरमाइंड हाशमी समेत अब तक 29 गिरफ्तार; PFI से कनेक्शन, धरपकड़ तेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here