Independence Day 2023: वेगास मॉल ने मनाया आजादी का जश्‍न, साइक्‍लोथॉन में दिल्‍लीवालों ने दिखाया जोश!

Independence Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए हर घर तिरंगा के नारे के साथ सभी साइकिल चालक आजादी के जश्न में पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में लाइव संगीत की धुनों पर रोमांचक सफर देखने को मिला।

0
33
Independence Day 2023 Cyclothone Vegas Mall Dwarika Delhi
Independence Day 2023 Cyclothone Vegas Mall

Independence Day 2023: 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर तरफ जश्न का माहौल है। आजादी की खुशी मनाने के लिए द्वारका के प्रमुख शॉपिंग वेगास मॉल के तत्वावधान में बीते रविवार को एक साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन एसओएस शांति इंडिया फाउंडेशन, राइडवाट और कॉन्टार्कटिका मार्केटिंग द्वारा वेगास मॉल के साथ मिलकर किया गया। इस मौके पर ‘द्वारका साइक्लोथॉन – वन राइड फॉर द नेशन’ के साथ एकता और फिटनेस की एक नई लहर जगाई।

कार्यक्रम के दौरान 600 से अधिक उत्साही साइकिल चालकों ने फिटनेस और राष्ट्रीय गौरव दोनों के प्रति अपने जुनून से प्रेरित होकर 25 किमी साइक्लोथॉन में हिस्सा लिया जो द्वारका के कई मार्गों से होकर गुजरा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए हर घर तिरंगा के नारे के साथ सभी साइकिल चालक आजादी के जश्न में पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में लाइव संगीत की धुनों पर रोमांचक सफर देखने को मिला। जिससे उत्साह का माहौल बन गया।

साइकिल चालकों का उत्साह इतना प्रेरक और उत्साहवर्धक था कि दर्शक एक पल के लिए भी तालियां और उत्साह बढ़ाने से खुद को नहीं रोक सके। लकी ड्रॉ विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों और उपहारों से सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी और उपलब्धि के प्रतीक के रूप में विशेष रूप से डिजाइन की गई टी-शर्ट और पदकों से अलंकृत किया गया। साइकिल चालकों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

Independence Day 2023: Cyclothone Vegas Mall Dwarka News
रका के प्रमुख शॉपिंग वेगास मॉल के तत्वावधान में बीते रविवार को एक साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया।

Independence Day 2023:लोगों ने डिस्काउंट वाउचर भी जीते

Independence Day 2023  Vegas Mall Dwarka Cyclothone ki khabar
रका के प्रमुख शॉपिंग वेगास मॉल के तत्वावधान में बीते रविवार को एक साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया।

Independence Day 2023: प्रतिभागियों ने प्रसिद्ध ब्रांडों से रोमांचक डिस्काउंट वाउचर भी जीते। वेगास मॉल के वाइस प्रेसिडेंट रविंदर चौधरी ने इस आयोजन के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “द्वारका साइक्लोथॉन सिर्फ एक सवारी नहीं है, यह एकता की भावना को बढ़ावा देने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक यात्रा है।

हम समग्र योगदान में विश्वास करते हैं। हमारे समुदाय की भलाई और इस आयोजन ने उद्देश्य को अच्छी तरह से पूरा किया।इस मौके पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा सम्मानीय अतिथि और एसओएस शांति इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र मानव विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन डॉ. बलराम पाणि, बीजेपी दिल्ली प्रदेश की महासचिव और द्वारका-बी वार्ड की पार्षद कमलजीत सहरावत, द्वारका एक वार्ड की निगम पार्षद रामविनाश गहलोत और मटियाला वार्ड 122 की पार्षद अनुराधा अशोक शर्मा ने भी विशेष रूप से मौजूद होकर साइकिल चालकों का उत्साहवर्धन किया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here