Team India टी20 सीरीज के लिए 5 जून को पहुंचेगी दिल्ली, 2 जून को भारत आएगी दक्षिण अफ्रीका की टीम

Team India के सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने 5 जून तक नई दिल्ली पहुंचने का निर्देश जारी किया है।

0
187

Team India के सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने 5 जून तक नई दिल्ली पहुंचने का निर्देश जारी किया है। यह पांच मैचों की टी20 सीरीज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में 9 जून से खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जाना है। बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को 5 जून तक पहुंचने का आदेश दिया है, मैच से पहले अभ्यास सत्र भी आयोजित किया जाएगा।

Team India जल्द जुटेंगी दिल्ली में

बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तानी सौंपने के साथ 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 12 को कटक में, तीसरा मैच 14 को विशाखापट्टनम में, 17 को राजकोट और 19 को बेंगलुरु में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका अपने दौरे की शुरुआत 9 जून से करेगी, वहीं अपना अंतिम मैच 19 जून को खेलेगी।

Team India

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने 5 जून को भारतीय टीम के पहुंचने की पुष्टि की है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली टीम 2 जून को दिल्ली पहुंच जाएगी। ये सीरीज साल 2020 की शुरुआत में वनडे प्रारूप में खेली जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस सीरीज को कैंसिल कर दिया गया था।

संबंधित खबरें:

South Africa ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, अफ्रीका ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की

India ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, केएल राहुल होंगे कप्तान

India और South Africa टी20 सीरीज के पहले खिलाड़ियों को देना होगा फिटनेस टेस्ट, बीसीसीआई ने जारी किया आदेश

India और South Africa टी20 सीरीज से पहले बीसीसीआई ने दी खिलाड़ियों को खुशखबरी, अब बायो-बबल में नहीं रहेंगे खिलाड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here